बेंगलुरु हादसा (फोटो-सोशल मीडिया)
बेंगलुरु: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मशहूर क्रिकेट विश्लेषक माइकल क्लार्क ने हाल ही में बेंगलुरु में हुई हादसे पर गहरी संवेदना जताई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 जीत के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विजय जुलूस के दौरान मची अफरा-तफरी में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसी आपदा फिर कभी नहीं होगी, साथ ही उन्होंने यह भी कामना की कि इससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच और दूरी न आए। क्लार्क ने अपने ‘बियॉन्ड23’ पॉडकास्ट में भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी को भी घायल या मृत होते देखना बेहद विनाशकारी है। उम्मीद है कि हम फिर कभी ऐसा न देखें।
क्लार्क ने खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच के खास रिश्ते को लेकर चिंता जताई और उम्मीद जताई कि यह घटना उन्हें और दूर न कर दे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को स्टेडियम में लाकर घरेलू दर्शकों के सामने जश्न मनाने का मौका मिलना चाहिए। स्टेडियम खचाखच भरा हो, फिर भी एक सम्मान की लैप होनी चाहिए। प्रशंसक इसका हकदार हैं। यह एक अविश्वसनीय सीज़न का बेहद दुखद अंत था। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
बेंगलुरु पुलिस ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए RCB और अन्य संबंधित आयोजकों व हितधारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और सुरक्षा व्यवस्था में चूक के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाएगा, ताकि ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।
Bengaluru Stampede: विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ी, बेंगलुरु में दर्ज हुई शिकायत
पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस हादसे की मुख्य वजहें आयोजन में भारी अव्यवस्था और खराब प्रबंधन रहीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोजन के लिए बुनियादी ढांचे की तैयारी पूरी नहीं थी। साथ ही, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मुफ्त टिकटों का वितरण किया गया, जिससे अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान आयोजन स्थल के आसपास एक राजनीतिक कार्यक्रम भी चल रहा था, जिससे हालात और बिगड़ गए।