Mahmudallah (Photo- X/TWITTER)
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मुकाबले के बीच ही बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने महमुदुल्लाह ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज उनका आखिरी सीरीज होगा। हैदराबाद में खेले जाने वाले इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबला ही महमूदुल्लाह के टी20आई करियर का आखिरी मैच होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में की संन्यास की घोषणा
दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महमुदुल्लाह ने बताया कि हैदराबाद का मैच उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। 38 वर्षीय महमुदुल्लाह ने कहा, “मैं इस सीरीज के अंतिम मैच के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। मैंने अपने परिवार और बांग्लादेश क्रिकेट के संबंधित लोगों से इस बारे में बातचीत कर ली है। यह मेरे लिए आगे बढ़ने का सही समय है। अब मैं अपना पूरा ध्यान वनडे मैचों पर लगाना चाहता हूं।
यह भी पढ़े: IND vs BAN: दूसरे टी20 में कल टीमें होगी आमने-सामने, जानें दबदबा बनाएगा भारत या बांग्लादेश पलटेगा बाजी
पिछली बार बांग्लादेश और भारत के बीच राष्ट्रीय राजधानी में टी20आई मुकाबला 3 नवंबर, 2019 को खेला गया था। जिसमें बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की थी। इस जीत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 का साल हमारे लिए खास था। उस समय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी। जिससे हमारे आत्मविश्वास बढ़े हुए थे।
2 साल रहे टीम से बाहर
महमुदुल्लाह का प्रदर्शन कुछ समय से औसतन रह रहा है। वो पिछले 2 साल टीम से बाहर भी रहे। हालांकि इसी साल उन्होंने वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली थी। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस कारण से भी उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं तीन साल पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं।
महमुदुल्लाह का टी20 इंटरनेशनल करियर
महमुदुल्लाह ने 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। उनसे आगे केवल शाकिब अल हसन ही है। बांग्लादेश के लिए 139 टी20 मैचों में महमुदुल्लाह ने 117.74 की स्ट्राइक रेट से 2,395 रन बनाए और 40 विकेट भी चटकाए।