लिटन दास (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर लिटन दार को टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। लिटन दास को पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है। यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है। लिटन को नजमुल हुसैन शांतो की जगह टी20 कप्तान बनाया गया है। शांतो ने इस साल की शुरुआत में ही टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
शांतो के कप्तानी छोड़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक समय मुश्किल में आ गई थी। अब कप्तानी किसे सौंपी जाए। हालांकि अब बांग्लादेश ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया। वहीं टी20 में महेदी हसन को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है। नजमुल हुसैन शंतो, तौहीद हृदय, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और शोरीफुल इस्लाम की टीम में वापसी हुई है। वहीं अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिपन मंडल और तस्किन अहमद को बाहर कर दिया गया है।
लिटन दास इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर स्टैंड-इन कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं, जहां बांग्लादेश ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। 30 वर्षीय लिटन दास अब तक एक टेस्ट, सात वनडे और चार टी20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं। हाल ही में उन्हें एक अभ्यास सत्र में उंगली में चोट लग गई थी, जिससे वह PSL 2025 में कराची किंग्स के लिए नहीं खेल सके। लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
बांग्लादेश 17 और 19 मई को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दो टी20 मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां 25 मई से 3 जून तक पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। पहले दो मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में होंगे, जबकि बाकी तीन मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये दोनों सीरीज बांग्लादेश की 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा हैं।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंतो, तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन (उप-कप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राना और शोरीफुल इस्लाम।