लियम हस्केट (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बिग बैश लीग में एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि शायद ही उसको भूला जा सकता है। बिग बैश लीग के 31वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्टाइकर्स के बीच में खेला जा रहा था। इस मुकाबले के दूसरी पारी में ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाजी के दौरान नाथन मैकस्वीनी ने लियम हास्केट की गेंद पर छक्का लगाया। लियम के छक्के खाने के बाद उनके पिता ने कैच पकड़ा।
एडिलेड स्टाइकर्स के लिए लियम हास्केट ने नाथन मैकस्वीनी को एक ऐसी गेंद डाली, जिसपर उन्होंने छक्का लगाया। वहीं स्टैंड्स में बैठे लियम के पिता ने इस कैच को पकड़ा। बेटे की गेंद पर छक्का लगने के बाद पिता ने कैच पकड़ा। यह घटना पावरप्ले के दौरान का है। लियम ने गेंदबाजी करते हुए हाफ फॉली गेंद डाली, जिसपर मैकस्वीनी ने स्लॉग करते हुए छक्का लगाया। लियम ने इस मैच में दो विकेट चटकाए और मुकाबले को जीत भी लिया। वहीं उनके पिता ने भी इस मुकाबले को कैच के जरिए यादगार बना लिया।
🚨 A RARE INCIDENT IN CRICKET 🚨
– Son got hit for a six and Father caught that from the stands in Big Bash 😄🔥 pic.twitter.com/1Owq86qfLV
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025
जिसके बाद बीबीएल ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। इस वायरल वीडियो में पिता का इमोशन साफ दिखेगा। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस मुकाबले को 56 रनों से जीत लिया। हालांकि इसी बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
31वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जिसमें मैथ्यू शॉर्ट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों पर 109 रन बनाए। उसके अलावा क्रिस लिन ने 47, ऐलेक्स रॉस ने 44, एलेक्स कैरी ने 13 और डार्सी शॉर्ट ने 16 रन बनाए। ब्रिसबेन हीट के लिए गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू कुनमन ने 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा मिचेल स्वेप्सन ने 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 195 रन ही बना सकी। जिसमें जैक वुड ने 29, माइकल नीसर ने 18, नाथन मैकस्वीमी ने 43, मैट रेनशॉ ने 34, मेक्स ब्रायंट ने 18, टॉम ऑलसप ने 10 और स्पेंसर जॉनसन ने 27 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डार्सी शॉर्ट ने 4, लॉयड पोप ने 2, लियम हस्केट ने 2 विकेट चटकाए। इस मुकाबले को 56 रनों से जीत लिया।