नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय काफी सुर्खियों में उनके संन्यास का खबर ने हर तरफ सबको हैरान कर रखा है। सोशल मीडिया पर अचानक से एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने क्रिकेट से अपने संन्यास रिटायरमेंट की बात कही थी। हालांकि यह पोस्ट फेक थी। उनके रिटायरमेंट वाली बात सच नहीं थी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल के इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके संन्यास की बात लिखी हुई थी। लेकिन यह स्टोरी केएल राहुल ने शेयर नहीं की थी, यह स्क्रीनशॉट फेक था। लेकिन इस स्क्रीनशॉट ने हर तरफ हंगामा मचा दिया था। उनके फैंस हैरान हो गए थे। लेकिन जब से सच्चाई सामने आई है, तब से उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।
KL Rahul hasn’t posted anything about his retirement yet.”#klrahul #viralvideo #INDvsENG
Real Fake pic.twitter.com/RgDHRQLdjF— Abh♡shek (@abhi40934) August 22, 2024
केएल राहुल की इंस्टाग्राम स्टोरी में संन्यास की घोषणा होने की वजह से सब हैरान हो गए थे। हर तरफ उनके रिटायरमेंट की ही खबर चलने लगी थी। उनके फैंस का मानना है कि वह इतने जल्दी संन्यास नहीं ले सकते और उनका यह भरोसा सच साबित हुआ और यह पोस्ट फेक निकली।
हाल ही में खत्म हुए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल ने भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई है। हालांकि इस सीरीज में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया के 32 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक अपने करियर में 50 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2863 रन बनाए हैं। उसके बाद उन्होंने 77 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 2851 रन हैं। वहीं 72 टी20 मुकाबले में उन्होंने 2265 रन बनाए हैं। केएल ने टेस्ट में 8, वनडे में 7 तो टी20 में 2 शतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें- भारत की 4 महिला पहलवान बनीं विश्व चैंपियन, अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बिखेरी चमक
डिस्क्लेमर- केएल राहुल के रिटायरमेंट की खबर झूठी है। इस तरह की खबर को लेकर नवभारत कोई दावा नहीं करता है। जब तक कोई आधिकारिक घोषणा ना हो तब तक ऐसी खबर पर भरोसा नहीं करना चाहिए। अक्सर ऐसी फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन हमेशा ऑफिशियल स्टेटमेंट आने का इंतजार करना चाहिए। ऐसे में यह खबर केवल फेक्ट चेक पर आधारित है।