बेंगलुरु: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक गुड न्यूज आई है। आरसीबी की टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चलते इस टूर्नामेंट में शामिल होने से मना कर दिया था। उसमें जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल था।
हालांकि, आरसीबी के क्रिकेट निदेशक ने बताया था कि वो कंधे के चोट के कारण अभी टीम ने नहीं जुड़ पाएंगे। लेकिन अब हेजलवुड को प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़ने की संभावना है। जोश हेजलवुड कंधे की चोट से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और वो अगले मुकाबले में आरसीबी के लिए खेलते भी दिख सकते हैं।
हेजलवुड ने आईपीएल में आरसीबी के लिए अपना पिछला मुकाबला 27 अप्रैल को खेला था। चोटिल होने के कारण उसके बाद से वो दो मैच नहीं खेल पाएं। जिसके बाद वो अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए। तब से यह 34 वर्षीय खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के लिये ब्रिसबेन में ट्रेनिंग में जुटा था।
RCB vs SRH: बेंगलुरु और हैदराबाद की लखनऊ में होगी भिड़ंत, यहां देखें मैच से जुड़ी हर जानकारी
अभी वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम की निगरानी में है और आरसीबी मैनेजमेंट उनसे संपर्क में है। आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने पिछले हफ्ते कहा था कि हमारी चिकित्सा टीम और ऑस्ट्रेलिया की चिकित्सा टीम हेजलबुड को चोट से उबरने की प्रक्रिया पर लगातार संपर्क में है।
जिसके बाद अब पता चला है कि हेजलवुड अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 29 मई से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए बेहतरीन स्थिति में हैं।