इटली की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इटली की पुरुष क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। टीम ने पहली बार आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च 2026 में खेला जाएगा। हालांकि, इटली को नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यूरोप क्वालिफायर टूर्नामेंट में टॉप दो टीमों में जगह बनाने के चलते वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर गई।
इससे पहले 9 जुलाई को इटली ने टूर्नामेंट की मजबूत टीम स्कॉटलैंड को 12 रन से हराकर सबको चौंका दिया था। यह जीत उनके आत्मविश्वास के लिए बहुत बड़ी थी और क्वालीफिकेशन की राह आसान कर दी। इटली के क्वालीफाई करते ही जर्सी का सपना चकनाचूर हो गया।
इस क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में इटली, नीदरलैंड्स और जर्सी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जर्सी की टीम ने भी 5 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन नेट रन रेट (NRR) में पीछे रहने के कारण वह तीसरे स्थान पर रह गई। अगर इटली नीदरलैंड्स को हरा देती, तो जर्सी को वर्ल्ड कप टिकट मिल सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जर्सी को निराशा हाथ लगी।
अब तक कुल 15 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और इटली की टीम है। वहीं अभी पांच टीमें और शामिल होगी।
बचे हुए 5 स्थानों के लिए अब भी मुकाबला बाकी है। इन पांच टीमों में से दो टीमें अफ्रीका क्वालिफायर से चुनी जाएंगी, जो 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अफ्रीका की कई टीमें हिस्सा लेंगी, और शीर्ष दो टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: स्कॉटलैंड को हराकर इटली ने किया बड़ा उलटफेर, T20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने..
वहीं, बाकी तीन टीमें एशिया–ईस्ट एशिया पैसिफिक (EAP) रीजनल फाइनल से आएंगी। इस रीजनल फाइनल में एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्षेत्र की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और शीर्ष तीन टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। इन क्वालिफायर मुकाबलों के बाद वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमें तय हो जाएंगी।