भारत और बांग्लादेश (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनातनी का माहौल है। ऐसे में इस मामले में बांग्लादेश भी कूद गया है। जिसको देखते हुए यह दौरा रद्द किया जा सकता है।
भारतीय टीम को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। यह मुकाबला ढाका और चटगांव में होना था। लेकिन अब यह दौरा पूरी तरह से रद्द हो सकता है। इतना ही नहीं आने वाले समय में भारत को पड़ोसी देशों से क्रिकेट खेलना मुश्किल हो सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को महौल को देखते हुए ऐसा किया गया है। वहीं इस मौके पर बांग्लादेश ने भी अपनी कायराना हरकत कर रही है। जिस कारण से बांग्लादेश का दौरा रद्द किया जा सकता है। एक सूत्र ने बताया कि यह दौरा अब तक फाइनल नहीं हुआ है और हालात को देखते हुए इसके रद्द होने की संभावना ज़्यादा है।
तनाव की वजह तब और बढ़ गई जब बांग्लादेश के एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एएलएम फजलुर रहमान ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को भारत के नॉर्थइस्ट राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए और इसके लिए चीन के साथ मिलकर सैन्य योजना बनानी चाहिए।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन हालातों को देखते हुए भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जा सकता है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। इतना ही नहीं सितंबर 2025 में भारत में होने वाला एशिया कप भी संकट में है। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि मौजूदा राजनीतिक और कूटनीतिक हालात में भारत का अपने पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय या बहुपक्षीय क्रिकेट खेलना मुश्किल हो सकता है।