भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
काउंटी ग्राउंड, होव: भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच खेले गए पहले यूथ वनडे मुकाबले में भारत की यूथ टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। इस मुकाबले गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण भारत को यह जीत केवल 24 ओवर में ही मिल गई है।
पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होव के काउंटी ग्राउंड में खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला भारत के गेंदबाजों के पक्ष में गया। पहले बल्लेबाजी इंग्लैंड की टीम ने सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत बीजे डॉवकिंस और इसाक मोहम्मद ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों का साझेदारी हुई। बीजे डॉवकिंस ने 18 रनों की पारी खेली। वहीं इसाक मोहम्मद 42 रन बनाकर आउट हुए। बेन मेयस 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद रॉकी फ्लिंटॉफ ने एक छोर को संभालकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन बाकी बल्लेबाजों से कोई साथ नहीं मिला। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 56 रन बनाए। उसके अलावा जेम्स मिंटो ने 10 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 3, मोहम्मद एनान ने 2, अमब्रिश ने 2, हेनिल पटेल ने 2 विकेट चटकाए।
अर्धशतक से चूके वैभव सूर्यवंशी, 6,6,6,6,6 के साथ अंग्रेजों को याद दिलाई नानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेलते हुए लक्ष्य को और बौना बना दिया। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। इस दौरान वैभव 48 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आयुष म्हात्रे 21 रन बनाकर चलते बने। बीच में विहान मल्होत्रा और मौलयारजसिंह चावड़ा का भी विकेट गिर गया। अंत में अभिज्ञान कुंडु और राहुल कुमार ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिला दी। इंग्लैंड के लिए एएम फ्रेंच ने 2 , जैक होम ने 1 और रलफी एलबर्ट ने 1 विकेट चटकाए।