संजू सैमसन और संजू सैमसन की पत्नी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया। इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने महफिल लूट लिया। संजू सैमसन के दम भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन ही बना सकी।
संजू सैमसन के इस शतक के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संजू की पारी के बाद उनकी पत्नी ने उनपर पूरा प्यार लुटाते हुए इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर की। संजू सैमसन की पत्नी चारूलता रमेश ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा बनाए गए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, माई फोरएवर फेवरेट हीरो। इस तस्वीर के साथ जो गाना चारूलता ने लगाया है वो भी शानदार है। तेरा ध्यान किधर है ये मेरा हीरो इधर है….
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। संजू सैमसन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छ्क्के लगाए। इस शतक के साथ उन्होंने भारत के लिए लगातार दो मैचों में शतक लगाने का कारनामा किया। संजू पहले भारतीय बने जिन्होंने दो मैचों में शतक लगाए हैं। वहीं इस मामले में संजू दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs SA: संजू सैमसन का डबल धमाका, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
संजू सैमसन ने कहा कि अगर मैं क्रीज पर कुछ समय बिताता हूं, तो मेरे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों पर शॉट लगाने की क्षमता है और मैं जानता हूं कि मैं निश्चित रूप से टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता हूं। मैं मैच जीता सकता हूं। मेरे करियर में निश्चित रूप से बहुत सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं लेकिन अब मैं इस समय का भरपूर आनंद ले रहा हूं।
यह भी पढ़ें : IND A vs AUS A: आउट या नॉटआउट! जोरदार अपील के बाद भी टस से मस नहीं हुए अंपायर, वीडियो देखकर करें कमेंट्स