विराट कोहली और शुभमन गिल (सोर्स-एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास की खबरें हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में अब खिताब जीतने के बाद कोहली ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
दरअसल, मीडिया ने खबरें थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली केवल टेस्ट खेलेंगे। वह वनडे से संन्यास ले लेंगे। इन खबरों की वजह से किंग कोहली के फैंस काफी बेचैन थे, लेकिन कोहली ने अब अपने एक बयान से फैंस की बेचैनी और भी बढ़ा दी है। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा है कि वह संन्यास ले रहे हैं, लेकिन जो बयान दिया है उससे अब ये ही कयास लगाए जा रहे हैं।
Virat kohli hints on retirement 💔💔💔#INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/UCNAnpoW3G — Pranjal Madhukar (@MadhukarSimply) March 9, 2025
न्यूजीलैंड को हराने के बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ खड़े होकर मीडिया से बात की, जहां उन्होंने कहा कि ”जब आप छोड़कर जाते हो तो आप सही पोजीशन में टीम को छोड़ना चाहते हैं। गिल, श्रेयस, राहुल, हार्दिक जैसे खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेली हैं। टीम अब सही हाथों में हैं।”
कोहली ने जिस तरह से प्रिंस के नाम से मशहुर शुभमन गिल के साथ युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है, उसे देखकर फैंस को अब ये लगने लगा है कि किंग ने बिना कुछ कहे ही अपने संन्यास के बारे में बता दिया है। हालांकि विराट ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है। लेकिन उनके बयान ने चर्चाएं और भी तेज कर दी है।
विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की भी खबरें थी। जिस पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”एक और बात…मैं इस फॉर्मेट से रिटार नहीं हो रहा हूं। मैं ये बात सुनिश्चित करना चाहता हूं ताकि आगे ये अफवाहें ना फैलें।’
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना शानदार खेल दिया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने शतक लगाया, जबकि सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 84 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत के करीब ले गए। हालांकि फाइनल में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन टूर्नामेंट में शानदार पारी के लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।