वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुए 10 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक इसी चर्चा जारी है। ये आईसीसी टूर्नामेंट काफी शानदार रहा, जिसमें कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी। जिसके बाद अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खतरनाक 10 गेंदबाजों की लिस्ट शेयर की है, जिन्होंने टूर्नामेंट में ऐसी गेंदबाजी की है, जिन्हें खेलना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है। इस लिस्ट में तीन पाकिस्तानी गेंदबाज भी हैं, जिनकी गेंदबाजी ने कहर ढाया था।
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खतरनाक गेंदबाजी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारत के दो गेंदबाज नजर आ रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के भी दो गेंदबाज इस वीडियो में नजर आए हैं। आईसीसी ने जो वीडियो को शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि ये गेंद अनप्लेयबल है, जिसका मतलब है कि इन्हें खेलना नामुमकिन है।
चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खतरनाक 10 गेंदों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद का है, जिनकी दो गेंदें इसमें शामिल है। जिस गेंद पर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को बोल्ड किया था उसे आईसीसी ने नंबर वन पर जगह दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टॉप 10 सबसे खतरनाक गेंदों की लिस्ट में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की गेंदों को भी जगह मिली है। फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने जिस खतरनाक गेंद से रचिन रवींद्र को बोल्ड किया था, उसे आईसीसी ने टॉप गेंदों की लिस्ट में शामिल किया है, इसी तरह जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तैयब ताहिर को बोल्ड किया था।
अबरार अहमद ने शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को आउट करके इस लिस्ट में दो बार जगह बनाई है। उनके अलावा नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को भी आईसीसी ने इस लिस्ट में शामिल किया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टॉप 10 सबसे खतरनाक गेंदों की लिस्ट में कीवी टीम के कप्तान मिशेल सेंटनर, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद, दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर और ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन की गेंदों को भी जगह मिली है। आपको बता दें कि भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।