हार्दिक पांड्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें टी20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। वह आईपीएल में भी धूम मचाते हैं। बल्ले से कमाल दिखाने के साथ ही वह गेंदबाजी से भी विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा देते हैं। कई लोगों का मानना है कि वह टी20 के अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए उनका फोकस भी इसी फॉर्मेट पर होना चाहिए। ऐसे में अब लगता है कि पांड्या भी ये ही सोचने लगे हैं।
दरअसल, जल्द ही भारतीय टीम गौतम गंभीर के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। हालांकि यह सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई को यह जानकारी दी है कि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। इसके पीछे का कारण उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताया है। लेकिन कई लोगों को मानना है कि अब उनकी दिलचस्पी केवल टी20 फॉर्मेट खेलने में हैं।
Hardik Pandya has informed the BCCI that he won’t be part of the ODI squad against Sri Lanka due to personal reasons. (Express Sports). pic.twitter.com/eSNNGCvDBf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2024
हार्दिक पांड्या का चोट से पुराना रिश्ता है। क्रिकेट खेलते समय वह काफी चोटिल होते हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर भी रहना पड़ता है। ऐसे में शायद यह वजह हो सकती है कि वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेलकर ही क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम रोशन करें।
आज के समय में टी20 क्रिकेट दुनिया भर में काफी पसंद किया जा रहा है। क्रिकेट जगत में टी20 के कई लीग भी खेले जाते हैं। खुद भारत में आईपीएल टी20 का सबसे पसंद किया जाने वाला लीग है। ऐसे में हार्दिक यह भी सोच सकते हैं कि टी20 को खेलते हुए वह अपने करियर को और भी अच्छा कर सकते हैं।
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद ऐसे माना जा रहा है कि भारत के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग टीमें हो सकती हैं। जिसके बाद से यह समझा जा रहा है कि अब भारत के खिलाड़ी केवल एक फॉर्मेट में ही अपना करियर देख सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ केवल टी20 सीरीज खेलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी का फूटा गुस्सा, हरभजन सिंह ने मांगी माफी
हार्दिक पांड्या टी20 के राजा कहे जाते हैं। अपना शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बदौलत वह विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा देते हैं। कुछ ऐसा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी देखने मिला। उन्होंने टीम को तब-तब विकेट दिलाए जब-जब टीम को इसकी जरूरत थी, साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। टूर्नामेंट के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर उनका काफी शानदार था। उन्होंने न केवल भारत के लिए डेविड मिलर को आउट किया बल्कि टीम को जीत दिलाई। यह वजह भी काफी है ये बताने के लिए की वह टी20 को ज्यादा अच्छे से समझते हैं।