हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी सुर्खिोयों में रहने लगे हैं। फिर चाहे वह खबर क्रिकेट से जुड़ी हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हो। ऐसे में एक बार फिर हार्दिक और उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक को लेकर चर्चाएं होने लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि वह दोनों एक बार फिर करीब आ सकते हैं। उनके करीब आने की वजह उनका बेटा अगस्त्य हो सकता है।
दरअसल, हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान कर दिया था कि वह दोनों अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। जिसके बाद नताशा अपने बेटे अगस्तय को लेकर सर्बिया चली गई हैं। जिसके बाद अब नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिस पर हार्दिक ने भी कमेंट किया है और उनके इसी एक्शन से एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को हवा मिल गई है।
हार्दिक पांड्या के आज भी कुछ ऐसे फैंस हैं, जो चाहते हैं कि वह और नताशा के साथ दोबारा एक हो जाएं। हालांकि अब इसकी उम्मीद काफी कम है। लेकिन हार्दिक ने नताशा के फोटो पर कमेंट किया है, उससे फैंस की उम्मीद बढ़ गई है। क्योंकि उन्होंने एक नहीं दो कमेंट किया है। पहले कमेंट में उन्होंने इमोजी बनाई, जबकि दूसरे में हार्दिक ने दिल वाला इमोजी शेयर की है।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका को वनडे सीरीज और T20I सीरीज में टक्कर देगा आयरलैंड, लॉरा डेलानी संभालेगी कमान
जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने कुछ ही दिन पहले एक दूसरे से अगल होने का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने यह भी बताया था कि वे दोनों बेटे अगस्त के लिए साथ मिलकर पैरेंटिंग करेंगे और उसकी हर खुशी का ध्यान रखेंगे। ऐसे में यह भी मना जा रहा है कि उनका बेटा उनके करीब आने की वजह बन सकता है।