स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर 2024 को 31 साल के हो गए हैं। हार्दिक किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हार्दिक का जन्म गुजरात की राजधानी सूरत में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था। 2013 में हार्दिक ने घरेलू क्रिकेट से करियर की शुरुआत की।
हार्दिक पांड्या को पढ़ाई में कुछ खास मन नहीं लगता था। उन्होंने केवल नौवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। क्रिकेट की बारीकियां सीखाने के लिए उनके पिता बड़ौदा शिफ्ट हो गए और हार्दिक एवं क्रुणाल को किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी भेज दिया। वहां से हार्दिक ने बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट में शुरुआत की और उसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में जगह बनाई।
मुंबई इंडियंस ने पांड्या को 2015 में अपने साथ जोड़ा और वो 2021 तक टीम के साथ रहे। पहले सीजन में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन जैसे समय बीतता गया वैसे ही हार्दिक का नाम भारत के प्रमुख ऑलराउंडरों में गिने जाने लगा। 27 जनवरी 2016 को हार्दिक ने टी20 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। 2016 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम को 1 रनों से जीत दिला दी थी.
हार्दिक पांड्या अपने निजी जिंदगी के कारण ज्यादा चर्चा में रहे। नताशा स्टेनकोविक से शादी करने से पहले उनका कई हसीनाओं के साथ अफेयर रहा है। तलाश के बाद भी कुछ ऐसा ही सुनने को मिल रहा है। हार्दिक के अफेयर की लिस्ट खासी लंबी है। ईशा गुप्ता, एली अवराम, परिणीति चोपड़ा और अभी हाल फिलहाल में जैस्मिन वालिया का भी नाम इस लिस्ट में जुड़ा है।
हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से 2020 में शादी रचाई थी। लेकिन यह शादी 4 साल से ज्यादा नहीं टिक पाई। पहली बार दोनों ने लॉकडाउन में शादी की थी। यह शादी धूमधाम से नहीं हो सकी थी। जिसके बाद उन्होंने 14 फरवरी 2023 में दोबारा शादी की। लेकिन एक साल बाद ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी और दोनों ने तलाक ले लिया। जिसके बाद हार्दिक का बेटा भी नताशा के पास ही रहता है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम पर मंडराया संकट का बादल, कप्तान रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर
पांड्या को महंगी घड़ी और कार का खासा शौक है। पांड्या की सबसे महंगी घड़ी 10.8 करोड़ रुपये की है। हार्दिक पंड्या के पास रोल्स रॉयस, Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep Compass, Mercedes G-wagon, Porsche Cayenne और Toyota Etios जैसी कारें हैं जिनकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये से अधिक है।
हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए है और 17 विकेट भी चटका चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 108 रन रहा। हालांकि लंबे समय से हार्दिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। चोट से बचाने के लिए बीसीसीआई ने हार्दिक को लेकर कुछ कड़े फैसले लेने पड़े, जिससे भारतीय टीम को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी फायदा हुआ है।
हार्दिक ने 81 वनडे मैच में 1769 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम वनडे में 84 विकेट भी है। टी20आई के 104 मुकाबले में 1594 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में पांड्या ने 87 विकेट अपने नाम की है। वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो 137 मैचों में 2525 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट चटका चुके हैं।