मोईन अली (सौजन्य- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई बड़े मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 27 जून को गयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे।
दरअसल, इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में मोईन अली को नहीं चुना गया। जिसके बाद मोईन ने 37 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया। उनका कहना है कि यह सही संन्यास लेने का समय है ताकि युवा खिलाड़ियों को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके।
Moeen Ali has announced his retirement from international cricket. – Thank you, Mo! pic.twitter.com/qadSTAoNEz — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2024
मोईन अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”मैं 37 साल को हुं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब अगली पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे बताया गया। मुझे लगा कि वह रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मैंने अपना काम कर दिया है।”
फिलहाल मोईन अली कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल गयाना अमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के बाद कोचिंग की इच्छा जताई है। मोईन का कहना है कि वो बेस्ट कोचिंग देना चाहते हैं। वह ये काम ब्रैंडन मैकुलम से सीख सकते हैं।
मोईन अली लंबे समय से इंग्लिश क्रिकेट टीम में रीढ़ की हड्डी के तौर पर शामिल थे। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेंट में उनके उम्दा प्रदर्शन को दुनिया ने देखा है। जिस विकेट में स्पिनर्स के लिए मदद नहीं होती थी वहां भी मोईन विकेट निकालने में कामयाब होते थे। इसके अलावा कई मौकों पर उन्होंने बल्ले से भी लाजवाब पारियां खेली हैं। ऐसे में देखा जाए तो मोईन के सन्यास के बाद इंग्लिश टीम में उनकी भरपाई कर पाने वाला खिलाड़ी मिल पाना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की प्रवीण कुमार और होकाटो होतोज़े सेमा से की फोन पर बात, पूछा सफलता का राज
इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 2014 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसी दौरे पर उन्होंने टी20 में भी डेब्यू किया था। उसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 6678 रन बनाए हैं। साथ ही 366 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 28 अर्धशतक भी जड़े हैं।
मोईन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 की औसत से 3094 रन बनाए हैं और 204 विकेट झटके हैं। जबकि 138 वनडे मैच खेले हैं, जहां 24 की औसत से 2355 रन बनाने के साथ 111 विकेट चटकाए हैं। वहीं 92 टी20 मैच में उन्होंने टी20 में 1229 रन बनाने के साथ 51 हासिल किए हैं।