स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग जब से शुरू हुआ वो कुछ ना कुछ वजह से सुर्खियां में रहा है। इस बार वजह है चकिंग। पाकिस्तान सुपर लीग का 13वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मुकाबले इस्लामाबाद के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने मुल्तान सुल्तान्स के गेंदबाज इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया। जिसके बाद मामला पूरी तरह से बढ़ गया।
मैच के 10वें ओवर में मुल्तान सुल्तान्स के लिए इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी करने आएं, उस समय कॉलिन मुनरो स्ट्राइक पर थे। इफ्तिखार अहमद ने एक यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसके बाद मुनरो ने तुरंत इशारा किया यह पूरी तरह से हाथ नहीं धुमा रहा है। यह चकिंग कर रहा है। मुनरो की शिकायत के बाद इफ्तिखार पूरी तरह से भड़क गए और मुनरो के साथ ही बहस करने लगे। इस दौरान उनके टीम के सभी खिलाड़ी आकर उनसे बहस करने लगे।
इफ्तिखार गुस्से में अंपायर के पास जाकर कुछ-कुछ बोलने लगे। इसके बाद मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपना आपा खो बैठे और बल्लेबाज से लड़ने लगे। गेंदबाज और कप्तान ने बल्लेबाज को घेर लिया और उससे बहस करने लगे। इसके बाद अंपायर ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया। इस दौरान काफी देर का मैच रूका रहा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है।
iftikhar vs munro 😳 pic.twitter.com/kYqHo0R4OU — IF7 (@IF7____) April 23, 2025
कॉलिन मुनरो की शिकायत के बाद मैच रेफरी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में ये भी हो सकता है कि पाकिस्तान अपने खिलाड़ी को बचाने के लिए यह कर रहा हो, ताकि उस पर बैन ना लग जाए। इसके बाद अंपायर का भी कोई फैसला नहीं आया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। जिसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही। कॉलिन मुनरो ने 45 रन और एंड्रेस गॉस ने 80 रन बनाकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत दिलाई।