शाहरुख खान, मुस्तफिजुर रहमान
Mustafizur Rahman News: BCCI ने शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के चलते उन्हें हटाने की मांग की जा रही थी।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल के दिनों में सामने आए घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, को टीम से रिलीज करने को कहा है। साथ ही बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी मंजूरी दी जाएगी।
KKR ने मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें पिछले महीने अबूधाबी में आयोजित आईपीएल मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं और दुनिया की कई टी20 लीगों में खेल चुके हैं। वह आईपीएल में साल 2016 से हिस्सा ले रहे हैं। अब तक यह बांग्लादेशी खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुका है।
मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल में अब तक 60 मुकाबलों में 65 विकेट अपने नाम किए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुए आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था।
यह भी पढ़ें- वो खिलाड़ी जिसने वर्ल्ड कप में ली थी हैट्रिक, फाइनल की आखिरी गेंद पर कैसे बन गए हीरो से विलेन
मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने के बाद केकेआर को सोशल मीडिया पर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। फैन्स के साथ-साथ कुछ राजनेताओं और साधु-संतों ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है और कई हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में दो हिंदुओं की हत्या के बाद देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध तेज हो गया है।