बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 27 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही वो टी20 सीरीज पर अपना कब्जा भी जमा लिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 129 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लिटन दास 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तंजिद हसन भी 2 रन बनाकर चलते बने। सौम्य सरकार ने 11, मेहदी हसन मिराज ने 26, जाकेर अली ने 21 और अंत में शमीम हुसैन ने 35 रनों की पारी खेलकर टीम को 129 रनों तक पहुंचाया। इसके बीच में मेहदी हसन ने 11 और तनजीम हसन साकिब ने 9 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी करते हुए गुडकेश मोती ने 2, मकॉए ने 1, अल्जारी जोसेफ ने 1, रॉस्टन चेज ने 1 और अकील हुसैन ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। जिसमें अकील हुसैन ने 31, रॉस्टन चेज ने 32 जॉनसन चार्ल्स ने 14 रन बनाए। इस दौरान आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। चार बल्लेबाज तो खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बांग्लादेश के लिए तसकीन अहमद ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर के रख दिया। उसके बाद तनजीम हसन ने 2, महेदी हसन ने 2, और रियाद हुसैन ने 2 विकेट लेकर जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। हसन महमूद ने 1 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने इस मुकाबले को जीतकर 2018 के बाद वेस्टइंडीज में पहली टी20 सीरीज जीती है। बांग्लादेश ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 रनों से हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में ज्यादा स्कोर नहीं होने के बावजूद भी 27 रनों से जीत हासिल करने में सक्षम रहें। बांग्लादेश ने सीरीज का दोनों मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया है।