आयुष म्हात्रे (फोटो-सोशल मीडिया)
बेकेनहैम: भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच बेकेनहैम खेले जा रहे पहला यूथ टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने इस टेस्ट में 115 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची की गेंद पर चौका लगाते हुए म्हात्रे ने अपना शतक पूरा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहली पारी के दौरान आयुष म्हात्रे ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने भारत की पहली पारी के 36वें ओवर की पहली गेंद पर आर्ची वॉन को चौका लगाकर यूथ टेस्ट मैचों में अपना पहला शतक पूरा किया। आयुष के शतक का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो…
Ayush Mhatre brought up his Century with a Boundary. Had a rough limited over series but Got his 100 in the first innings itself.💛 pic.twitter.com/Tf3GsjmG1K
— ` (@4everCSK) July 12, 2025
शनिवार (12 जुलाई) को म्हात्रे ने अपने साथी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (13 गेंदों पर 14 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 17 रन और विहान मल्होत्रा (99 गेंदों पर 67 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े। हालांकि, 38वें ओवर की पहली गेंद पर आर्ची ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। युवा टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने से पहले, म्हात्रे ने इंग्लिश टीम के खिलाफ चार युवा एकदिवसीय मैचों में भाग लिया था, लेकिन इन चार मैचों में केवल 27 रन ही बना पाए थे।
2024 के ईरानी कप फाइनल में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में म्हात्रे ने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने 2025 के आईपीएल सीजन में अपने बल्ले से एक शानदार प्रदर्शन किया। म्हात्रे को चेन्नई स्थित फ्रेंचाइज़ी ने रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण टीम में शामिल किया।
यह भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, यूथ वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी
20 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में म्हात्रे ने आईपीएल में अपना पदार्पण किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 15 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। जो एक शानदार शुरुआत थी।
आईपीएल 2025 के सबसे यादगार मैचों में से एक 3 मई 2025 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था। सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए इस मैच में म्हात्रे ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए पारी की शुरुआत की और 48 गेंदों पर 94 रन (9 चौके, 5 छक्के) बनाये। हालांकि, उनका शानदार प्रयास व्यर्थ साबित हुआ क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स को 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो रनों से हार का सामना करना पड़ा।