
आयुष बदोनी (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में यूएई को 7 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए यह जीत काफी आसान रही। पहले गेंदबाजों ने यूएई के 107 रनों पर रोक दिया। उसके बाद अभिषेक की ताबड़तोड़ ने भारतीय टीम को जल्दी ही जीत दिला दी। इस मैच में आयुष बदोनी ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जो संभव ही नहीं था।
आयुष बदोनी ने हवा में उड़ते हुए यह कैच 15वें ओवर में पकड़ा। भारतीय टीम के लिए 15वां ओवर रमनदीप डाल रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर जावादुल्लाह ने रूम बनाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। जावादुल्लाह ने लौंग ऑन पर हवा में उठाकर शॉट मारा, उस क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे आयुष बदोनी ने दाईं तरफ भागकर हवा में छलांग लगाया और गेंद को पकड़ लिया। अगर बदोनी उड़कर कैच नहीं पकड़ते तो गेंद बाउंड्री पार चली जाती। बदोनी ने ऐसा कैच पकड़ा कि साथी खिलाड़ियों को भी विश्वास नहीं हुआ।
आयूष बदोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह वीडियो शेयर किया है। एसीसी ने कैच को देखते हुए लिखा फ्लाइट मोड, आयुष बदोनी ने शानदार कैच पकड़ा। उसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बदोनी की तारीफ की।
𝐅𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐦𝐨𝐝𝐞 🔛 A super catch by Ayush Badoni! 👐@BCCI#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/imOQae1Xu6 — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (58 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सात विकेट से हराकर इमर्जिंग टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले मैच में सात रन से हराया था। भारत फिलहाल ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर है और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप गेम में मेजबान ओमान से भिड़ेगा।






