कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम में लगी आग (सौजन्य- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: दिल्ली और रेलवे के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का मुकाबला हाईवोल्टेज ड्रामा में तब तब्दील हो गया, जब दिल्ली के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद फैंस में काफी नाराजगी नजर आई। जिसकी वजह से फैंस ने स्टेडियम में आग भी लगा दी।
दरअसल, विराट कोहली 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी का मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरे थे। लेकिन, इस घरेलू क्रिकेट में भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। जिसकी वजह से फैंस काफी निराश हो गए। उनके आउट होने के बाद ये खबर आई है कि फैंस के बीच इतनी ज्यादा निराशा फैल गई थी कि फैंस ने स्टेडियम में ही आग लगा दी। हालांकि अब तक इस मामले में ये पुष्टी नहीं हुई है कि ये आग फैंस ने ही लगाई है या किसी और वजह से लगी है।
Live visuals from Arun Jaitely stadium after Virat Kohli got out: pic.twitter.com/Os9twRwuk2 — Johns (@JohnyBravo183) January 31, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई के सख्त निर्देश के बाद विराट कोहली 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने मैदान पर उतरे, लेकिन उनका बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह 15 गेंद पर 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया।
मीडियम पेसर हिमांशु सांगवान की गेंद अंदर आई,
और विराट कोहली बोल्ड होकर बाहर चले गए। 💔#ViratKohli#RanjiTrophy pic.twitter.com/OFpR8zCN9E — Renu keshwaniya (@RenuKeshwaniya) January 31, 2025
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह केवल पहले टेस्ट में शतक लगा पाए थे, उसके बाद वह एक भी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। कोहली के अलावा दूसरे सीनीयर खिलाड़ियों ने भी इस दौरे पर निराश किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के दिशा निर्देश दिए थे।