अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने 232 रनों से जीत हासिल कर ली। रनों के लिहाज से अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों से हराया था। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह ने 104 रनों की पारी खेली। सेदिकुल्लाह ने 8 चौके और 4 छक्के के साथ 104 रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल मलिक ने 84 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की।
उसके अलावा हशमतउल्लाह शहीदी ने 29, मोहम्मद नबी ने 18 रन बनाए। जबकि अतिरिक्त के रूप में 40 रन बने। अजमतउल्लाह ओमरजई ने 5 रन बनाए। रहमत शाह 1 रन ही बना सके। जिम्बाब्वे के लिए न्यूमैन न्याम्हुरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उसके अलावा ट्रेवर ग्वांडू ने 2 और रिचर्ड एन्गरावा ने 1 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 54 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने 16 और सिकंदर रजा ने 19 रन बनाए। जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जबकि 4 बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। अफगानिस्तान के लिए नवीद जदरान ने 3, ए एम गजनफर ने 3, फजलहक फारूकी ने 2 और ओमरजई ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
इस बड़ी जीत के बाद सेदिकुल्लाह अटल को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अटल ने इस मैच में बल्ले से योगदान के साथ फील्ड में 3 कैच लपककर टीम को बड़ी जीत दिला दी। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। अगर जिम्बाब्वे तीसरा मुकाबला जीतने में सफल होती है तब सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।