अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल रद्द (सौजन्यः न्यूजीलैंड एक्स)
ग्रेटर नोएडा: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट पर बारिश का काला साया मंडरा रहा है। इस मुकाबले का तीसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से धुल गया है। अब तक इस मैच में एक गेंद भी फेंकी नहीं गई है। मुकाबले के पहले दो दिन तो गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, लेकिन आज तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया।
मौसम को देखते हुए मैच अधिकारियों ने बुधवार का खेल रद्द करने में देर नहीं लगाई। अभी तक मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है। आसमान साफ होने पर मैच कल होगा और 98 ओवर फेंके जायेंगे।”
बीसीसीआई मैच को शुरू कराने के लिये हर संभव मदद कर रहा है। मंगलवार की शाम अरूण जेटली स्टेडियम से अतिरिक्त कवर मंगवाये गए लेकिन जिन जगहों को ढका नहीं जा सका , वहां पानी जमा हो गया। न्यूजीलैंड टीम ने मंगलवार को अभ्यास किया लेकिन बुधवार को टीमें मैदान पर नहीं आई। अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट को छोड़कर कोई खिलाड़ी नहीं आया। अगले दो दिन और बारिश की आशंका है और लगता नहीं कि मैच आगे हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2024: दूसरे दौरे में अपनी छाप छोड़ने उतरेंगे ऋतुराज, अय्यर, रिंकू और सरफराज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सात ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किये गए हों। न्यूजीलैंड टीम का 1998 में डुनेडिन टेस्ट भी बारिश के कारण इसी तरह रद्द हुआ था। अफगानिस्तान इस मैच की मेजबान है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता। आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका दसवां टेस्ट है। यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे दिन के खेल में दिन में विवाह में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक शामियाने का इस्तेमाल आउटफील्ड ढंकने के लिये किया गया और शाम को बरसाती लगाई गई। कोटला से डीडीसीए अधिकारियों ने आउटफील्ड कवर भेजे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास कुशल मैदानकर्मी भी नहीं थे जिसकी वजह से मजदूरों को काम पर लगाया गया। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कानपुर, बेंगलुरू और ग्रेटर नोएडा के विकल्प दिये थे। एसीबी ने लॉजिस्टिक कारणों से ग्रेटर नोएडा को चुना।
(एजेंसी इनपुट के साथ)