अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने निकाह कर लिया है और वे निकाह के इस बंधन में बंध गए है। राशिद खान ने 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में निकाह कर लिया है।
अफगानी स्पिनर ने पख्तून रीति-रिवाजों के साथ गुरुवार को निकाह कर लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके निकाह पर अफगानिस्तान के तमाम क्रिकेटर उनके इस निकाह में शामिल हुए और राशिद खान को बधाई दी।
रिपोर्ट्स की माने तो राशिद खान के साथ उनके तीन भाइयों की भी शादी हुई है। इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि राशिद ने अपने ही रिश्तेदारी में निकाह किया है, जो गुरुवार को संपन्न हुआ है।
राशिद ने इस निकाह के साथ एक पुराना वादा भी तोड़ दिया है। कुछ समय पहले राशिद खान ने वादा किया था कि वे वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे। हालांकि, वे 2024 में अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन जीत नहीं पाए थे।
बता दें कि, राशिद खान ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की कमान संभाली थी। साथ ही ये पहली बार था जब अफगानिस्तान टीम ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
राशिद खान के निकाह में अफगानिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए थे। तस्वीरों में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई, जीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान समेत कई और स्टार राशिद के निकाह में नज़र आए। इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान भी निकाह में हाजिर थे।
राशिद खान के निकाह पर देश-विदेश से करोड़ों फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते नज़र आ रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट के द्वारा मुबारकबाद देते दिखाई दे रहे है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।