
विश्वकर्मा पूजा के दिन किए गए इन उपायों से बढ़ेगा धन-वैभव, नहीं होगी आर्थिक तंगी
सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र ‘विश्वकर्मा’ भगवान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भगवान विश्वकर्मा की जयंती (Vishwakarma Puja 2024) मनाई जाती है। इस बार यह जयंती 16 सितंबर को मनाई जाएगी। विश्वकर्मा पूजा के दिन विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। ये पर्व खासतौर पर कारखानों में मनाया जाता है।
भगवान विश्वकर्मा को इस संसार का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना गया है। इनकी ही कृपा से संसार में किसी भी भवन का निर्माण होता है। किसी निर्माण या सृजन कार्य से जुड़े हुए लोग विश्वकर्मा पूजा को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं।
ऐसे में आइए जानें साल 2024 में विश्वकर्मा पूजा कब मनाई जाएगी और इसी के साथ ही ज्योतिष की मानें तो विश्वकर्मा पूजा के दिन अगर कुछ विशेष उपाय किया जाए तो इससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता हैं। तो आइए जान लेते है इन उपायों के बारे में-
विश्वकर्मा का शुभ मुहूर्त
इस साल 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। इसका शुभ मुहूर्त 16 सितंबर को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा, इस दिन रवि योग भी बन रहा है जो इस समय भी विश्वकर्मा पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। शुभ मुहूर्त के दौरान लोग अपने वाहन फैक्ट्री और घर के औजारों की विधिवत पूजा कर सकते हैं।
सफलता प्राप्ति के लिए उपाय
विश्वकर्मा पूजा के दिन श्यामा तुलसी के खरपतवार को तोड़कर पीले कपड़े में बांधकर गले में धारण करें। इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है और आपके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाएंगे।
नौकरी में लाभ के लिए उपाय
अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है, तो विश्वकर्मा पूजा के दिन विश्वकर्मा जी की पूजा करने के बाद लाल धागा अपनी कलाई पर बांधें और मंदिर जाकर अन्न दान जरूर करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय
ज्योतिषयों के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से पहले भगवान विष्णु की आराधना करना आवश्यक होता है। इसके बाद, घर के चारों कोनों में पीली सरसों का छिड़काव करें। . धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय से धन प्राप्ति की राह में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती हैं।
व्यापार में लाभ के लिए उपाय
विश्वकर्मा पूजा के दिन आठ साल के बच्चे को खट्टी मिठी गोली और गुड़ (गुड़ के उपाय), चना खिलाएं। इससे आपके व्यापार में जल्द ही लाभ होने शुरू हो जाएंगे और आने वाली सभी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है।






