भगवान गणेश का प्रतीक मानी जाती है सुपारी
jyotish tips supari puja importance:भारतीय हिंदू संस्कृति में सुपारी का एक विशेष स्थान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है। यदि आपके पास गणपति की मूर्ति न हो तो आप सुपारी को ही श्री गणेश का स्वरूप मानकर पूज सकते हैं।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, सुपारी का संबंध भी शुभता, समृद्धि और नई शुरुआत से है। जो गणेश जी के गुणों का प्रतिनिधित्व करता है। यही कारण है कि शुभ कार्यों जैसे विवाह, गृह प्रवेश, और अन्य पूजा में सुपारी का उपयोग अनिवार्य रूप से होता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
धार्मिक मान्यता है कि सुपारी में गणेशजी का निवास होता है और इसे पूजने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। सुपारी को स्थायित्व, धन और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसे पूजा में रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
इसके अलावा सुपारी को आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। इसकी पूजा से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आइए जानते है सुपारी से जुड़े कुछ धार्मिक उपाय-
धन वृद्धि के लिए उपाय
ज्योतिषयों के अनुसार,धन वृद्धि के लिए आप सुपारी पर चंदन और केसर लगाकर उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान में रखें। इससे धन का अभाव नहीं होता और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
विद्या और बुद्धि के लिए
सुपारी को गणेश जी के प्रतीक के रूप में छात्रों के अध्ययन कक्ष में रखकर पूजा स्थल पर रखने की सलाह दी जाती है। इसे नियमित रूप से पूजने से विद्या, बुद्धि और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है।
विवाह में सुपारी का उपयोग
शादी के दौरान सुपारी को सजाकर गणेश जी के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। यह विवाह में शुभता और स्थायित्व लाने का प्रतीक है। इसे वर-वधू के आशीर्वाद के लिए प्रयोग किया जाता है।
मनोवांछित फल के लिए उपाय
ज्योतिषयों की मानें तो, मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन दाईं ओर सूंढ वाले गणपति का पूजन करें। साथ ही उन्हें 5 व 7 सुपारी अर्पित करें। ऐसा करने से गजानन प्रसन्न होंगे और आपकी सारी मनोकमानाएं पूरी होंगी।
करियर या बिजनेस में सफलता के लिए उपाय
करियर या बिजनेस में सफलता प्राप्त करनी है तो कुमकुम को गाय के घी में मिला दें और उससे पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं। फिर उस पर एक सुपारी को रक्षासूत्र में लपेट कर स्थापित कर दें। उसकी विधिपूर्वक पूजा करें।