कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2026(सौ.सोशल मीडिया)
Cancer Yearly Horoscope In Hindi: नया साल 2026 में सभी लोग यह जानना चाहते है कैसा रहेगा परिवारिक जीवन, आर्थिक जीवन, व्यापार, प्रेम सम्बन्ध, भूमि भवन का सुख प्राप्त होगा या नहीं? नया साल 2026 कई ग्रह मार्गी चाल से चलेंगे तो कई ग्रह वक्री चाल से चलेंगे।
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है चंद्रमा से सुख शांति की प्राप्ति होती है साल 2026 में गुरु तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे जनवरी से लेकर 02 जून 2026 तक चन्द्र कुंडली के द्वादश भाव में रहेंगे फिर 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक राशि के पहला भाव में रहेंगे फिर गुरु अपना राशि 31अक्तूबर 2026 को बदलाव करके धन के भाव में जायेंगे।
शनि पूरे साल आपके भाग्य में उन्नति प्रदान करेंगे। राहु और केतु 05 दिसंबर तक स्थिर रहेंगे इन सभी ग्रहों का गणना करके आपके राशि पर होने वाले ज्योतिषीय प्रभाव को जानिए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से कर्क राशि वाले के लिए कैसा रहेगा नया साल 2026
कर्क राशि वाले को नया साल 2025 में मिला जुला रहेगा। परिवार में समय दे परिवार के सदस्यों को सहयोग करे।शनि नवम भाव में रहेगे भाई बहन के प्रति ईमानदारी रखे।किसी के कहे सुने बात पर विश्वास नहीं करे गुरु के सहयोग से पारिवारिक विवाद में कमी बनेगी।गुरु 02 जून से पहले भाव में आयेगे समाजिक तथा पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनेगा। परिवार के अधूरे पड़े कार्य पूरा होगा।संतान प्राप्ति होगा माता पिता से सहयोग मिलेगा।
नया साल 2026 में व्यापार के मामले में मिला जुला रहेगा व्यापार भाव के स्वामी नवम भाव में तथा गुरु द्वादश भाव में 02 जून तक रहेगे, जो लोग ट्रेडिंग से सम्बंधित व्यापार किए है या इंटरनेशनल मार्केट में निवेश किए है उन्हें अच्छा प्रॉफिट होगा।
ट्रेडिंग से सम्बंधित व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा 02 जून से व्यापार अच्छा स्थिति में चलेगा। शनि के नक्षत्र परिवर्तन होने से व्यापार में चार चांद लगेगा।नौकरी में आपका स्थति मजबूत बनेगा वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग मिलेगा 02 जून से 31 अक्तूबर तक नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा।नौकरी में स्थानांतरण की संभावना है सहकर्मी का सहयोग करेगे।
नया साल 2026 शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करना पड़ेगा शिक्षा के स्वामी गुरु 02 जून तक द्वादश भाव में रहेगे परिवार से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे है या विदेश में पढाई का प्लान किए है है उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा,मेडिकल तथा टेक्निकल क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे है उन्हें सफलता प्राप्त होगा।
प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई कर रहे है उन्हें ध्यान देना पड़ेगा।करियर के लिए वर्ष के मध्य तक अनुकूल रहेगा गुरु की दृष्टी छठे भाव पर है प्रतियोगिता परीक्षा में उन्नति करेगे।02 जून तक करियर में कोई समस्या नहीं आएगी नौकरी की प्लान किए है उन्हें सफलता प्राप्त होगा 31 अक्तूबर 2026 के बाद करियर में लापरवाही नहीं करे परेशानी बढ़ सकती है।
नया साल 2026 में भूमि भवन को लेकर ग्रहों की स्थति मजबूत नहीं है भूमि भवन के स्वामी मंगल है मंगल बीच-बीच में अनुकूल स्थिति में नहीं रहेगे जिसे मकान तथा भूमि भवन की खरीदारी के लेकर अच्छा संयोग बन रहा है 16 जनवरी से 23 फरवरी तक मंगल उच्य के रहेगे भूमि भवन की खरीदारी के लिय शुभ संयोग बन रहा है कठिन परिश्रम के बाद भूमि भवन की प्राप्ति होगी 02 अगस्त से 18 सितम्बर 2026 तक भूमि भवन की खरीदारी के लिए सही समय है निवेश करे।
नया साल 2026 में वाहन खरीदारी के लिए अच्छे संयोग बन रहा लेकिन सही समय पर सही निर्णय धन तथा वाहन लाभ के लिए अनुकूल माना जायेगा। कर्क राशि वाले को गुरु का दृष्टि चौथे भाव पर है साथ ही मंगल के सहयोग के कारण 14 मई से 08 जून 2026 तक मंगल अच्छे स्थति में रहेगे जिसे लग्जरी वाहन की खरीदारी हो सकती है।
नया साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध को लेकर अनुकूल नहीं रहेगा। 02 जून 2026 तक पार्टनर से विवाद बनेगा छोटी -छोटी बात को लेकर विवाद बनेगा रूठने मनाने की प्रक्रिया लगा रहेगा।02 जून 2026 के बाद प्रेम सम्बन्ध में मजबूती आएगी। एक दूसरे पर विश्वास में वृद्धि होगी।
सिंगल है नए रिश्ते का इंतजार कर रहे है उन्हें किसी सामाजिक समारोह में किसी के साथ नजदीकी बढेगा।प्रेम विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी बनेगी।02 जून के बाद गुरु अच्छे स्थति में आयेगे। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा दोनों अपने रिश्ते से संतुष्ट रहेगे। 31 अक्तूबर के बाद वैवाहिक जीवन में परेशानी बनेगी।संवाद करते समय सावधानी रखे।
नया साल 2025 में स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहे है 02 जून तक स्वस्थ्य ठीक रहेगा लेकिन ओवरकॉफिडेंस नहीं रखे, गुरु द्वादश भाव में बैठे है पहला भाव पर शुभ ग्रह का प्रभाव रहेगा।
खान -पान पर नियंत्रण रखे इस समय विशेषकर पेट तथा पाचनतंत्र से सम्बंधित परेशानी बनेगी मई महीने के बाद फिस्टुला या बावशीर से परेशान रहेगे साल के अंतिम माह में राहु केतु का प्रभाव ठीक नहीं रहने के कारण स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा। मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें- इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके लिए सितारे? पढ़ें 22-28 दिसंबर 2025 का साप्ताहिक राशिफल
उपाय