दिसंबर में इस दिन है दुर्गाष्टमी
Masik Durgashtami Puja Vidhi: जगत जननी मां दुर्गा को समर्पित मासिक दुर्गा अष्टमी सनातन धर्म में खास महत्व रखता है। मासिक दुर्गा अष्टमी हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल मार्गशीर्ष माह की दुर्गा अष्टमी की पूजा 8 दिसंबर को की जाएगी।
दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जितनी महत्वपूर्ण शारदीय और चैत्र नवरात्रि के दौरान पड़ने वाली दुर्गाष्टमी होती है उतना ही विशेष स्थान रखती है मासिक दुर्गाष्टमी।
ऐसे में आइए जानते हैं मार्गशीर्ष माह यानी कि दिसंबर माह की मासिक दुर्गाष्टमी कब पड़ रही है, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व।
जानिए मार्गशीर्ष माह की मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 8 दिसंबर, दिन रविवार को सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 9 दिसंबर, दिन सोमवार को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर होगा।
यूं तो उदया तिथि के अनुसार दुर्गाष्टमी 9 दिसंबर की पड़नी चाहिए लेकिन दुर्गाष्टमी के दिन निशिता मुहूर्त में माता की पूजा होने के कारण इस साल मार्गशीर्ष माह की दुर्गा अष्टमी की पूजा 8 दिसंबर को की जाएगी।
मार्गशीर्ष दुर्गाष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त
मार्गशीष दुर्गाष्टमी यानी कि 8 दिसंबर को सूर्योदय का समय सुबह 7 बजकर 2 मिनट है और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 24 मिनट होगा। ऐसे में ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 5 बजकर 13 मिनट से 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।
इसके अलावा, विजय मुहूर्त इस दिन दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर इसका समापन होगा। इस मुहूर्त में आप कोई भी शुभ वस्तु खरीदकर घर ला सकते हैं।
इसके अलावा, मार्गशीष दुर्गाष्टमी के दिन शाम 5 बजकर 22 मिनट गोधूलि मुहूर्त का शुभारंभ होगा और शाम 5 बजकर 49 मिनट पर मुहूर्त समाप्त हो जाएगा। वहीं, माता रानी की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 46 मिनट शुरू होगा और रात 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।
ऐसे में कोशिश करें कि नीतिशा मुहूर्त में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करें। अगर नीतिशा मुहूर्त में न कर सकें तो 9 दिसंबर को ब्रह्म मुहूर्त में करें।
इसे भी पढ़ें-शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये वस्तुएं, जीवन में आ सकती हैं कई प्रकार की कठिनाइयां
जानिए मासिक दुर्गाष्टमी का महिमा
मासिक दुर्गाष्टमी हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है, यह हर महीने अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन देवी दुर्गा की आराधना की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा का पुण्य नवरात्रि की पूजा के बराबर ही मिलता है। मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत और पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनका सभी तरह से कल्याण होता है।