
शादी के बाद पहली लोहड़ी पर इन बातों का रखें ध्यान,( सौ.सोशल मीडिया)
Lohri 2025: उत्तर भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी है। पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। यह त्योहार हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। लेकिन शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है।
अगर शादी के बाद यह भी आपकी पहली लोहड़ी है तो कुछ विशेष बातों पर जरुर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं लोहड़ी के दिन नवविवाहिता को किन चीजों को करने से बचना चाहिए।
शादी के बाद पहली लोहड़ी पर इन बातों का रखें ध्यान
काले कपड़े न पहनें
ज्योतिषयों के अनुसार, किसी भी शुभ मौके पर काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसे में अगर इस साल आप शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी मनाने जा रहे हैं, तो काले कपड़ों को पहनने से परहेज करें। क्योंकि काला कपड़ा अशुभ माना जाता है।
सोलह श्रृंगार ज़रूर करें
लोहड़ी पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर नए कपड़े पहनें व पुरुष भी इस दिन नए वस्त्र पहनकर तैयार हों, इसके बाद रात को लोहड़ी की अग्नि में तिल, गुड़, रेवड़ी आदि डालकर त्योहार मनाएं। फिर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और अपने आने वाले सुखी जीवन की शुभ कामना लें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
परिक्रमा के समय रखें इस बात का ध्यान
जब भी आप लोहड़ी की पूजा करें या फिर उसकी परिक्रमा करें तो सुनिश्चित करें कि आप इसे नंगे पैर करें, जूते-चप्पल पहनकर नहीं करें। मान्यता के अनुसार, इस दिन जो जोड़े जूते-चप्पल पहनकर लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा करते हैं, तो उन्हें जीवन में दुख और कष्ट झेलने पड़ सकते हैं।
झूठा प्रसाद अग्नि में न डालें
लोहड़ी की अग्नि पवित्र मानी जाती है, इसलिए इस दौरान उसमें तिल, रेवड़ी और पॉपकॉर्न का प्रसाद डाला जाता है। लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह प्रसाद जूठा नहीं होना चाहिए।
मांसाहार व शराब से बचें
लोहड़ी के त्योहार में नवविवाहित जोड़ा अग्नि की पूजा करता है। ऐसे में इस दिन कोशिश करें कि मांसाहार का सेवन न करें और ना ही शराब आदि का सेवन करें। यह शुभ नहीं माना जाता है।






