बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने के फायदे,(सौ.सोशल मीडिया)
Jyotish Upay: भारतीय समाज में कई ऐसी परंपराएं एवं रिति रिवाज है। जो सदियों से चली आ रही है। जिसका धार्मिक महत्व तो हैं ही, साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी वे बहुत उपयोगी माना जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इन परंपराओं या प्रथाओं के पीछे के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लेकर सभी लोग पूरी तरह जागरुक नहीं है। हम बात कर रहे है घरों और दुकानों के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने के उपाय।
आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों और दुकानों के बाहर या मुख्य द्वार पर नींबू-मिर्च लटकाते हैं। इस तरीके को बुरी नजर से बचने का रामबाण उपाय माना जाता है। लेकिन ये उपाय न केवल नजरदोष से बचने के काम आता है बल्कि इसके और भी कई कारण है। ऐसे में आइए जानते है इस बारे में-
घरों और दुकानों के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने के कारण
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, आम लोगों का मानना है कि, नींबू मिर्ची लगाने से व्यापार, घर, गाड़ी आदि को नजर नहीं लगती है। तरक्की, धन-समृद्धि में बाधा नहीं आती है। उन्नति मिलती रहती है इसलिए लोग घर या दुकान के मुख्य दरवाजे पर नींबू-मिर्ची टांगते हैं।
नींबू-मिर्च टांगने का धार्मिक कारण
धार्मिक मान्यता के अनुसार, घर के बाहर नींबू-मिर्च टांगने से घरवालों को बुरी नजर नहीं लगती है। दरअसल, नींबू खट्टा होता है, जबकि मिर्च का स्वाद तीखा होता है। जब ये दोनों गुण मिलते हैं, तो इससे व्यक्ति को एकाग्र करने में परेशानी होती है और उसका ध्यान नहीं लगता है। ऐसे में घर पर बुरी नजर नहीं लगती है।
क्या है नींबू-मिर्च लटकाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण
कीड़े-मकौड़े न आना
अगर वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू मिर्ची बहुत ही लाभकारी होता है नींबू एक खट्टा पदार्थ होता है और मिर्ची बहुत तीखी होती है। नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो इसके खट्टे तथा तीखी सुगंध से मक्खियां, मच्छर, और कई किट पतंगे घर में प्रवेश नहीं करते हैं और हम बीमार होने से बचे रहते हैं और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
वातावरण रहता है शुद्ध
अगर बात वास्तु-शास्त्र की करें तो, जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार से नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती है जिससे घर में सुख और समृद्धि रहती है। नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से वहां का वातावरण शुद्ध रहता है। नींबू आस-पास फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे घर परिवार के लोग निरोग एवं स्वस्थ रहते हैं।