02 नवम्बर का राशिफल (सौ.सोशल मीडिया)
Today Horoscope 2 November 2025: आज का दिन रविवार हैं। जो सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से निरोगी शरीर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। रविवार के दिन भगवान सूर्य की उपासना करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। इसके अलावा, आज तुलसी विवाह भी मनाया जा रहा हैं।
इस दिन अपने आराध्य का ध्यान करते हुए कुछ नया ध्यान आप कर सकते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 राशियों और नौ नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है। नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर ही आपका दिन कैसा रहेगा तय होता है। आइए जान लेते है। बाकी राशियों का राशिफल भी।
भूमि भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा, समय देखकर अपना काम बना लें, शारीरिक शिथिलता रहेगी, वाद विवाद से बचने का प्रयास करें।
कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी, बैचारिक गतिरोध दूर होंगे, पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा, प्रियजनों के साथ कार्य में मदद प्राप्त होगी।
रूखे व्यवहार से परिचितों को नाराज कर लेंगे, आकस्मिक लाभ के अवसर आयेंगे, अज्ञात भय एवं चिन्ता रहेगी, महत्वपूर्ण कार्यो में अवरोध होगा।
भावुकता में लिये गये फैसले बदलने पड़ सकते हैं, यात्रा हो सकती है, संतान संबंधी शुभ समाचार मिलेगा, भूमि भवन संपत्ति मकान, आदि का कार्य बनेगा।
रोक टोक के चलते कार्यक्षेत्र में विवाद संभव है, धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी, आजीविका की समस्या का समाधान सरलता से होगा।
उच्च अध्ययन में बड़ी सफलता मिलेगी, व्यापारिक साझेदारी लाभदायक रहेगी, नवीन वस्त्राभूषण उपहार आदि की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल होगी।
अधिकारियों से मेलजोल तरक्की में सहायक रहेगी, मानसिक सुख एवं संतोष रहेगा, समय पर कार्य पूरा होगा, नया कार्य सामने आ सकता है।
समय के साथ तौर तरीकों मं बदलाव का मन बनेगा, अतिथि आगमन होगाख् कामकाज बनेगा, लाभ होगा, शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।
धीमी गति से चल रही योजना में गति आयेगी, सोचा कार्य पूरा करने में मदद मिलेगी, आय से अधिक धन व्यय होगा, मांगलिक कार्य बनने का योग है।
घरेलू मामले सुलझेंगे, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, मै़त्री संपर्क स्थापित होंगे, अनावश्यक विवादों को टालें।
कानूनी मामले में सफलता मिलेगी, नई पारिवारिक योजना बनेगी, राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी, अचानक धन लाभ का योग है।
कारोबारी विस्तार की योजना बनेगी, जिद में कार्य बिगड़ सकता है, धार्मिक कार्य पूजा पाठ, देव आराधना से मानसिक शांति रहेगी, यश मिलेगा।
आज जन्म लिया बालक का स्वाभाव अव्छा रहेगा, बालक दयालु, सहनशील, लोकप्रिय, एवं क्रोधी, स्वाभाव का होगा, नौकरी में उच्च पद प्राप्त करेगा, माता पिता को सुखी रखेगा, धार्मिक विचारधारा का होगा, ईश्वर के प्रति इसकी श्रद्धा रहेगी।
कार्तिक शुक्ल द्वादशी को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, के भाव में तेजी होगी, रूई, कपास, वस्त्र, में नरम-गरम की चाल रहेगी, पाट, बारदाना, हैसियन, लालमिर्च, आदि में तेजी होगी। भाग्यांक 2773 है।