नरेश मीणा का ट्वीट
टोंक : जहां एक तरफ राजस्थान के टोंक में पोलिंग बूथ पर SDM को सीधे थप्पड़ रसीद करने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा फिलहाल फरार चल रहा है। वहीं अब उसके एक ट्वीट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है और खाकी वर्दी का पारा भी हाई है।
जानकारी दें कि , बीते बुधवार को उपचुनाव के दौरान विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी से हाथापाई कर उन्हें सीधा थप्पड़ ही जड़ दिया था। इसके बाद वहां ऐसा बवाल मचा कि देर रात पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक ही आमने-सामने हो गए। वहीं खबर है कि आज सुबह भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गुस्साएं लोगों ने फिर जमकर पथराव किया। वहीं इस घटना के बाद फरार नरेश मीणा के एक ट्वीट से पुलिस महकमा परेशान है।
यहां पढ़ें – झारखंड चुनाव : पहले चरण की वोटिंग के बाद, आज गृह मंत्री अमित शाह की 3 चुनावी सभाएं
दरअसल देर रात ढाई बजे नरेश मीणा ने सोशल मिडीया ‘X’पर ट्वीट किया- मैं ठीक हूं…ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी। नरेश के इस ट्वीट के बाद पुलिस की कई टीमें अब सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में देर रात से इंटरनेट सेवा बाधित कर रखी है। फिलहाल पूरा समरावता गांव ही छावनी में तब्दील है। रातभर से अभी तक यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है।
मैं ठीक हूँ…
ना डरे थे ना डरेंगे,
आगे की रणनीति बता दी जायेगी!— Naresh Meena (@NareshMeena__) November 13, 2024
जानकारी दें कि, बीते बुधवार को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का साथ छोड़कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे।
वहीं मीणा ने इस पर प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया और अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।
यहां पढ़ें – डोनाल्ड ट्रंप की जीत का खामियाजा एलन मस्क को पड़ा भुगतना, 115000 से ज्यादा यूजर्स ने X को किया बॉयकट
जानकारी के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के बाहर से हटने को कहा था ताकि मतदान दल EVM मशीनों के साथ केंद्र से सुरक्षीत निकल सके लेकिन मीणा के समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए और पुलिस पर पथराव भी किया।
जानकारी दें कि, देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3। 02 लाख मतदाता हैं। यहां की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है। वहीं इस उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा। देवली-उनियारा सीट पर इस समय कांटे की टक्कर है। यहां से कांग्रेस ने केसी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने पहले विधायक रह चुके राजेंद्र गुर्जर को इस बार टिकट दिया है। इधर थप्पड़बाज नरेश मीणा कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव में निर्दलीय खड़ा है। (एजेंसी इनपुट साथ)