(सौजन्य सोशल मीडिया)
जयपुर : राजस्थान में वांछित एक ईनामी बदमाश को इटली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये इस ईनामी बदमाश को अब भारत लाने की कार्यवाही की जा रही है। इस बारे में राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त बदमाश पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था और पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुये राजस्थान पुलिस के ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने गुरूवार को बताया कि इनामी बदमाश का नाम अमरजीत विश्नोई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमरजीत विश्नोई को इटली के सिसली शहर में वहां की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस बदमाश पर राजस्थान में 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमरजीत विश्नोई गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अमरजीत विश्नोई के इटली के तरपानी कस्बे में होने की जानकारी के सत्यापन के लिये केन्द्रीय एजेंसी के माध्यम से ‘रेफरेंस लेटर’ जारी किया गया था।
गैंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरण का निवासी है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिये काम करने वाला रोहित गोदारा राजस्थान में व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी मांगने के लिए कुख्यात है। देशभर में उसके खिलाफ 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहित गोदारा का नाम मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था। गोदारा पहले गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता था लेकिन, अब गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के लिए काम करता है।
इटली की पुलिस ने इस सूचना के आधार पर बदमाश अमरजीत विश्नोई को आठ जुलाई को इटली के तरपानी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एजीटीएफ द्वारा अमरजीत विश्नोई को अब भारत लाने के लिये प्रत्यर्पण से जुड़ी कार्यवाही की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)