राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, फोटो - मीडिया गेलरी
जयपुर : राजस्थान की दौसा जेल में बंद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद इस बात की जांच शुरू हो गई कि दोषी को फोन नंबर कैसे मिला। राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जेल के अंदर कोई दूसरा अधिकारी भी इसमें शामिल हो सकता है।
आरोपी रिंकू/रानवा पहले से ही यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) मामले में जेल में था। बीते शुक्रवार को जेल से कॉल ट्रेस होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा कि जेल के महानिरीक्षक विक्रम सिंह को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य के गृह मंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दौसा जेल में रिंकू/रानवा नामक अपराधी पोक्सो एक्ट के तहत बंद है। उसने कल मोबाइल से कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी। मंत्री ने आगे कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। हमने डीजी जेल को निर्देश दिए और डीजी जेल ने आईजी जेल विक्रम सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी।
राज्य के गृह मंत्री ने इस घटने के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि जेल अधिकारियों ने जेल की कोठरियों का एक घंटे पहले निरीक्षण किया था। इस घटना में जेल के किसी अन्य अधिकारी के शामिल होने की संभावना है, जिसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में भी राजस्थान के सीएम को दौसा की श्यालावास जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी, उस समय पुलिस ने आरोपी की पहचान की थी और जेल से नौ मोबाइल फोन बरामद किए थे। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लालसोट लोकेश सोनवाल ने बताया, “दौसा एसपी रंजीता शर्मा को जयपुर में उच्च अधिकारियों से फोन आया कि एक व्यक्ति ने सेंट्रल जेल श्यालावास से कंट्रोल रूम को धमकी दी है। उन्होंने धमकी की पुष्टि करने के निर्देश दिए। स्थानीय सीईओ और एसएचओ मौके पर गए। जेल अधिकारियों के साथ मौके पर तलाशी ली गई।