CM ममता, अभिषेक बनर्जी (File Photo)
नवभारत डेस्क: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के परिवार में मचे घमासान के बीच पश्चिम बंगाल में ममता दीदी के घर में ही कलह के आसार दिख रहे हैं। बीते कुछ समय से ममता दीदी से दूरी बना चुके उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी की एक अहम बैठक से भी दूर दिखे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता दीदी के घर में सब कुछ सही नहीं है। बीते कुछ वक्त से अभिषेक की नाराजगी की बात लगातार सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की बृहस्पतिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण मतदाता सूची सत्यापन मीटिंग से अनुपस्थिति ने सत्तारूढ़ पार्टी के भीतरी समीकरण को लेकर अटकलों को फिर हवा दे दी है।
वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं के समाधान के लिए पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की ये पहली बैठक थी। वैसे तो इस समिति में अभिषेक बनर्जी का नाम तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर था लेकिन वो बैठक में नहीं पहुंचे।
मीटिंग से उनकी अनुपस्थिति से पार्टी के आंतरिक समीकरणों पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले भी पार्टी में शीर्ष स्तर पर तनाव के कयास लग रहे थे, लेकिन नेताजी इंडोर स्टेडियम में हाल ही में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी द्वारा अभिषेक के भाषण का सार्वजनिक समर्थन किए जाने के बाद शीर्ष स्तर पर यह तनाव कम होने की धारणा बन गई थी।
राजनीति की अन्य सभी रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी के कुछ नेताओं ने इसको कमतर दिखाने की कोशिश की जबकि कुछ ने ममता बनर्जी के उस स्पष्ट निर्देश की तरफ इशारा किया कि मतदाता सूची से संबंधित सारे चुनावी कार्य पार्टी मुख्यालय में ही होंगे, कहीं और नहीं। ये पार्टी समीकरण में संभावित बदलाव का संकेत है। इस बीच अभिषेक के करीबी सूत्रों ने कहा कि अन्यत्र उनकी व्यस्तता की वजह से वह बैठक में नहीं पहुंच पाए। पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निर्वाचन आयोग के कथित समर्थन से ‘बाहरी’ मतदाताओं को शामिल करने का आरोप लगाया था।
इधर, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के घर में कलह मचा हुआ है। मायावती ने पिछले दिनों अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया। उनके परिवार में कहल की ये खबर खूब चर्चा में है।