आज दिन गुरुवार से मां दुर्गा का धरती पर आगमन हो रहा है यानि आज से नौ दिनों के शारदीय नवरात्रि की भव्य शुरूआत होगी। मां दुर्गा की आराधना और पूजा के लिए जहां पर भक्तों ने तैयारियां शुरु कर दी है तो वहीं पर नवरात्रि के नौ दिनों के उत्साह की हर किसी को उल्लास है। आज नवरात्रि के पहले दिन इस उत्साह को बरकरार रखते हुए आप प्यारे संदेशों से करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं दें इससे दिन की शुरुआत मंगलमय होगी।
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है जो कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होते हैं। जहां पर ये वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार को शुरू हो रहे हैं और 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होंगे।
नवरात्रि के नौ दिन बहुत खास माने जाते हैं इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है।
नवरात्रि के नौ दिनों में अगर आप पूजा अर्चना भक्तिभाव से करते हैं तो, मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देती हैं।
हिंदू धर्म में नवरात्रि एक बार नहीं, बल्कि साल में चार बार आते हैं. जिनमें दो बार गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होते हैं. इसमें से शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. चैत्र नवरात्रि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन्हीं नौ दिनों में मां दुर्गा धरती पर आती है और धरती को उनका मायका कहा जाता है. उनके आने की खुशी में इन दिनों को दुर्गा उत्सव के तौर पर देशभर में खुशी के साथ मनाते है।
शारदीय नवरात्रि धर्म की अधर्म पर और सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक है