जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाने वाला हैं इस मौके पर भक्त पूजा विधि-विधान से करते है। इस मौके को आप खास बनाना चाहती हैं इस बार पूजा में राधाकृष्णा की डिजाइन वाली साड़ी पहन सकते है। चलिए जानते हैं।
पीकॉक साड़ी डिजाइन -आजकल पीकॉक और भगवान कृष्णा संग बांसुरी डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
बॉर्डर साड़ी डिजाइन -ज्यादा हैवी या फैंसी डिजाइन की साड़ी को कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉर्डर वाले डिजाइन की साड़ी को आप जन्माष्टमी के अवसर पर पहन सकती है।
हैण्डमेड साड़ी डिजाइन- आजकल प्लेन साड़ी खरीदकर भी आप कढाई करके सा़ड़ी पर या उसके पल्लू पर राधा-कृष्णा के प्रेम को दर्शाते हुए किसी डिजाइन को बना सकती हैं।
हैण्डलूम साड़ी डिजाइन- आजकल जन्माष्टमी पर लोग खादी या सूती साड़ियों पर कृष्णकारी साड़ी की डिजाइ पसंद करते हैं यह हैंडलूम में आपको आसानी से मिल जाएगी।