Cowries Accessories for Garba Nights: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। माता दुर्गा की उपासना के नौ दिनों में माता के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में पूजा के अलावा गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन भी किया जाता है इसमें युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर धूम मचाते है। अगर आप भी इस बार गरबा नाइट में कुछ अलग अंदाज के साथ नजर आने वाली है तो ट्रेडिशनल लुक में आप कौड़ी शैल की ज्वैलरीज या एसेसरीज को ट्राई कर सकते है।
1-झुमके और स्टड- नवरात्रि के गरबा में तो वैसे पारंपरिक ड्रेस ही पहनी जाती है इसके साथ एक से बढ़कर एसेसरीज बनी हुई है। आप कानों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कौड़ी की बालियां का ऑप्शन चुन सकते है। शोल्डर-लेंथ हैंगिंग झुमके डांस मूव्स के साथ खूबसूरती से झूलते हैं, जबकि छोटे स्टड एक सिंपल और चिक लुक देते हैं। यह आपके आउटफिट को कंप्लीट करते है।
2- कौड़ी मांगटीका- आप नवरात्रि के गरबा नाइट में कौड़ी मांगटीका का ऑप्शन ले सकते है। यह पहनने से आपके चेहरे और हेयरस्टाइल को बेहतर बनाता है। इसके लिए आप हैवी डिटेलिंग या मिनिमलिस्टिक डिजाइन में मांगटीका खरीद सकते है।
3- कौड़ी चोकर या लेयर्ड नेकलेस- आप गरबा नाइट में पहनने के लिए कौड़ी का हार पहन सकते है। लेयर्ड स्टाइल वाला हार आपके गले को ग्रेसफुल बनाता है, वहीं मोटा चंकी चोकर आपके लुक को निखार देता है। इस तरह की डिजाइन में आप मोतियों के साथ मिक्स करें या हैंगिंग लटकन जोड़ें ये आपके गरबा ड्रेस को सबसे अलग बना देगा।
4-कौड़ी कंगन- आप नवरात्रि के गरबा नाइट में हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए कौड़ी के कंगन पहन सकते है। इसके लिए आप धातु या कांच की चूड़ियों के साथ मिक्स करके लेयर्ड स्टाइल बनाएं। ये आपके हाथों को फोकस में लाते हैं और साथ ही आपके लुक में कोस्टल टच भी जोड़ते हैं।
5- ट्रेंडी कमरबंद- आप गरबा नाइट में कमर के लिए कौड़ी कमरबंद को पहन सकते है। चनिया चोली के साथ ट्रेंडी कमरबंद पहनने से आपका लुक फेस्टिव हो जाता है।
6- कौड़ी पायल-नवरात्रि में आप पैरों के लिए कौड़ी की डिजाइन वाली पायल पहन सकते है। कौड़ी पायल से ये छनक और भी खास हो जाती है। आप इन्हें घुंघरू के साथ पहनें तो डांस मूव्स के साथ म्यूजिक का मजा दोगुना हो जाएगा।