Latest Patiala Design Suit: 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाने वाला है जो सिख समुदाय के लिए सबसे खास पर्व में से एक होता है। लोहड़ी के मौके पर खास तरह के पारंपरिक व्यंजनों की रौनक के साथ ही आउटफिट की भी चमक देखने के लिए मिलती है। आप लोहड़ी पर्व के लिए लेटेस्ट सूट डिजाइंस को चुन सकते है जो सबसे बेस्ट होते है और इस प्रकार है...
लैवेंडर कलर पटियाला सूट- लोहड़ी के त्योहार के लिए आप इस आउटफिट को चुन सकते है। यह खूबसूरत लैवेंडर कलर पटियाला सूट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जो लड़कियों और महिलाओं के बीच ट्रेंड बना हुआ है।
रेड पंजाबी पटियाला सलवार सूट- लोहड़ी के पर्व के लिए आप इस आउटफिट को चुन सकते है। यहां पर रेड पंजाबी पटियाला सलवार सूट एक बेस्ट ऑप्शन होता है जिसे आप सिलवाकर भी पहन सकते है। ऐसे सूट डिजाइंस को आप मार्केट से कपड़ा लाकर बनवा सकती हैं या ऑनलाइन रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।
ब्राउन कलर एम्ब्रोइडरी पटियाला सूट- आप अलग लुक दिखाने के लिए इस आउटफिट स्टाइल को चुन सकते है। अपने लुक को डिफरेंट और एलिमेंट टच देने के लिए इस साल लोहड़ी पर इस खूबसूरत ब्राउन कलर एम्ब्रोइडरी पटियाला सूट में से एक है।पटियाला सूट डिजाइंस इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो लोहड़ी के फंक्शन पर पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
पिंक एंड येलो पटियाला सूट- लोहड़ी के मौके पर आप इस आउटफिट को चुन सकते है। आप मैचिंग एक्सेसरीज और हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। आप इस तरह के आउटफिट को बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
सॉफ्ट पिंक हैवी एंब्रॉयडरी सूट- लोहड़ी के लिए आप इस तरह की ड्रेस या आउटफिट पहन सकते है।आप इस तरह के खूबसूरत सॉफ्ट पिंक हैवी एंब्रॉयडरी पटियाला सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप पटोला लुक क्रिएट कर सकती हैं। ऐसे सूट डिजाइंस आपके फंक्शन को यादगार बना देंगे।