शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है तो वहीं पर इन 9 दिनों में मां दुर्गा के भक्तों ने तैयारी कर ली है। नौ दिनों में मां दुर्गा के पंडालों में गरबा और डांडिया नाइट्स की चमक रहती है। महिलाएं नवरात्रि की शाम को बड़े ही शानदार ढ़ंग से मनाती है। अगर आप भी नवरात्रि में गरबा और डांडिया नाइट में जा रहे हैं तो, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्टाइल में ड्रेस पहन सकते है जो दिखने पर काफी शानदार रहेगी।
आप गरबा के मौके पर अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के स्टाइल को अपना सकती है। मल्टी कलर लहंगा को राधिका की तरह ही पिनअप करके पहनें, साथ ही लुक को कंपलीट करने के लिए लंबी चोटी और सिंपल मेकअप रख सकती है।
डांडिया नाइट में चनिया चोली का स्टाइल अपना सकते है। इसके लिए आप एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह ड्रेस अपना सकते है। इसके साथ चनिया चोली स्टाइल का लहंगा, गले में चोकर, बालों का जूड़ा, गजरा और कमरबंद पहनें तो सही रहेगा।
आप गरबा नाइट्स में मल्टीकलर लंहगा का स्टाइल चुनना चाहती है तो एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की ड्रेस सिलेक्ट कर सकती है खुले बाल, नाक में नथनी और कानों में बड़े राउंड इयरिंग, गले में चोकर आपको खूबसूरत लुक देगा।
गरबा नाइट्स पर आप एक्ट्रेस कंगना रनौत का स्टाइल अपना सकती है इसमें मल्टीकलर लहंगा और दुपट्टा लेने के साथ ही बालों को जूड़ा बनाकर टाई करें और उसे गुलाबों से सजाएं साथ ही कॉन्ट्रास्ट नेकपीस और कानों में झुमके पहनें।
आज गरबा नाइट्स में आप लाइट और न्यूट्रल शेड्स चुनना चाहते है तो एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का स्टाइल चुन सकते है। मल्टीकलर लहंगे के साथ ऑफ व्हाइट दुपट्टा पहनें इसके लुक को कंपलीट करने के लिए कानों में झुमके और गले झुमके, गले में चोकर और जूड़ा के साथ लुक को कॉम्प्लीमेंट करें।