जैसा कि, हम जानते हैं जंगल का राजा शेर होता हैं और इसकी दहाड़ से सारे वन्य जीव थर-थर कांपते हैं। दुनिया में हर साल शेर के संरक्षण और सुरक्षा के लिए 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाते है। जिसका उद्देश्य शेरों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हैं। ऐसे ही शेर देखने के लिए अगर सोच रहे हैं तो ऐसी कई जगह हैं जहां पर शेर पाए जाते हैं जिन्हें आप करीब से देख सकते है।
गिर नेशनल पार्क- यह गुजरात राज्य में स्थित नेशनल पार्क हैं जिसे विश्व में एशियाई शेरों की तादाद के लिए जानते है।यह पार्क जूनागढ़ से लगभग 65 किलोमीटर दूर गिरनार पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह विभिन्न प्रकार के पेड़ों और झाड़ियों वाला एक जंगल है, जो शेरों से भरा हुआ है और आप उन्हें यहां करीब से देख सकते हैं।
सीता माता वाइल्डलाइफ सेंचुरी- यह राजस्थान में स्थित सेंचुरी हैं यहां पर एशियाई शेरों की संख्या देखने के लिए मिलती है। यह अभयारण्य जयपुर से लगभग 180 किलोमीटर दूर, प्रतापगढ़ जिले के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित है। यहां पर आप करीब से शेर देख सकते है।
कूनो वाइल्डलाइफ सेंचुरी- यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित सेंचुरी हैं जहां भारत में सबसे अधिक शेर पाए जाते हैं। इस घने जंगल में साल और बांस के पेड़ भी पाए जाते हैं। शेरों की आबादी भलें हैं लेकिन इन्हें देखने के लिए थोड़ा इंतजार लंबा हो जाता है।
कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी- यह राजस्थान में स्थित सेंचुरी हैं जिसे शेरों के अलावा तेंदुओं और बाघों के लिए जाना जाता है। यह जगह कभी राजस्थान के महाराजा का शिकारगाह हुआ करती थी। आप यहां शेरों को शिकार करते हुए या फिर अपने छोटे बच्चों की देखभाल करते हुए देख सकते हैं।
बरदा वाइल्डलाइफ सेंचुरी- यह गुजरात के जामनगर में स्थित सेंचुरी हैं यहां पर आपकों कई सारे वन्यजीवों के साथ-साथ ढेर सारी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली भी देखने को मिलेगी।इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी को शेरों के आरक्षित वन के रूप में जाना जाता है।