गणेशोत्सव का दौर बड़े ही धूमधाम से चल रहा है जहां पर हर कोई बप्पा की आराधना में लगा हुआ है वहीं पर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा उत्साह इस पर्व में ही होता है। इस मौके पर महाराष्ट्र की महिलाएं पारंपरिक लुक में नजर आती है जो बेहद ही अच्था लगता है। अगर आप भी गणेश विसर्जन के मौके पर अपने लुक को बदलना चाहती है तो महाराष्ट्रीयन लुक को आजमा सकती है चलिए जानते है इसके टिप्स।
महाराष्ट्रीयन लुक के लिए तीन चीजें खास होती है इसमें नउवारी साड़ी, नथ और गजरा। इन तीनों के बिना महाराष्ट्रीयन लुक कंप्लीट नहीं हो सकता है। इस मौके पर आप नऊवारी (9 गज) या पैठणी साड़ी ही चुनें। यह 8-9 यार्ड की होती है तो ऑप्शन में हैवी बॉर्डर की साड़ी भी चुन सकते है।
महाराष्ट्रीयन स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, इसमें सही तरीके से प्लेट्स बनाकर ड्रेप करेंगे, तब ही आपको पारंपरिक लुक मिलेगा। इसके लिए साड़ी को कमर पर लपेटकर सामने की ओर एक गांठ बांध लें और साड़ी के एक हिस्से को पकड़कर इसकी प्लेट्स बना लें और पैरों के बीच से निकालकर पीछे कमर के बीचों-बीच डाल लें। अब साड़ी के एक लंबे सिरे को पकड़ें और प्लेट्स बना लें। ध्यान रखें कि प्लेट्स लेफ्ट की ओर रखें। अब इन प्लेट्स का पल्लू बना लें, जिसे कमर के पीछे से आगे की ओर पिन से सेट करें।
महाराष्ट्रीयन लुक में साड़ी के अलावा हेयरस्टाइल के तौर पर आप बालों में जूड़ा बना सकते है इसमें आप फूलों का गजरा लगाएं तो सही रहेगा। इसके लिए आप जूड़े को फ्रंट से स्टाइल कर सकती हैं। बालों को बैककांबिंग कर जूड़ा बनाकर गजरा लगा लें। चाहे तो मांगटीका भी पहन लें। अब मराठी नथ पहनें और खुद को महाराष्ट्रीयन टच दें।
लुक को मेकअप से बेस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले आप बेस लगाकर स्किन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगा लें। इसके बाद आंखों पर गहरा काजल और आईलाइनर लगाएं। आईशैडो आप साड़ी से मैच करता हुआ लगाएं। गालों पर हल्का ब्लशर लगाएं। अब माथे पर कुमकुम से बड़ी बिंदी लगा लें इसमें आप चंद्राकार की बिंदी चुनें तो पूरे महाराष्ट्रीयन लगेंगे।