विपुल अमृतलाल शाह द्वारा डायरेक्ट की गई 'द केरल स्टोरी' शालिनी उन्नीकृष्णन की मुश्किल यात्रा को दर्शाती है और असल जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। इस सच्ची कहानी ने फिल्म में गहराई लाई है, जिससे यह देखने में और भी ज़्यादा मजबूत और चैलेंजिंग बन गई है।
'सिंह इज किंग' को विपुल अमृतसर ने प्रोड्यूस किया है, इसमें भी अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अक्षय एक प्यार पंजाबी गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। बता दे कि फिल्म के डायरेक्टर अनीश बज्मी में सिर्फ 5 मिनट के फोन कॉल में अक्षय को फिल्म की कहानी सुनाई थी और अक्षय ने तुरंत हां कर दी थी।
सिंह इज किंग के डायरेक्टर ने एक बार बताया था कि अक्षय कुमार के किरदार हैप्पी सिंह को पगड़ी पहनाने का आइडिया कैसे आया था। उन्हें याद आया कि वे अचानक सेट पर पहुंच गए थे, जहां अक्षय किसी दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने एक पगड़ी ली और अक्षय को उसे पहनने के लिए कहा। जब अक्षय ने पगड़ी पहनी, तो विपुल को उनका लुक बहुत पसंद आया और उन्हें तुरंत पता चल गया कि वे हैप्पी सिंह का किरदार इसी तरह बनाना चाहते हैं।
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' एक NRI और एक ट्रेडिशनल इंडियन फैमिली के बीच कल्चरल क्लैश और रोमांटिक इश्यूज को दिखाती है। कई फैंस को यह जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म असल में अक्षय कुमार के दोस्तों में से एक के रीयल लाइफ के अनुभवों पर आधारित है। इस तरह से फिल्म में अर्जुन सिंह और जसमीत मल्होत्रा के किरदारों में सच्चाई की एक और लेयर जुड़ जाती है।
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित 'हॉलिडे' में अक्षय कुमार एक सेना अधिकारी की भूमिका में हैं, जो एक आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करता है। अक्षय की शूटिंग के दौरान कई चोटें आईं, जिसमें सीढ़ियों से नीचे कूदते समय पैर में गंभीर चोट लगना भी शामिल है। अपने स्टंट खुद करने की उनकी कमिटमेंट ने फिल्म के एक्शन सीन्स में रियलिज्म और रोमांच जोड़ा है।
विद्युत जामवाल स्टारर कमांडो: वन मैन आर्मी में एक्टर ने अपने सभी स्टंट बिना केबल या बॉडी डबल के किए थे। असल में, पहले फाइट सीन में, एक गुंडे को गोदाम से बाहर फेंक दिया जाता है, जिससे विद्युत जामवाल की पहली फिल्म, फोर्स का पोस्टर फट जाता है। बता दें कि इस फिल्म को भी विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया था।