बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया है।
बजट में युवाओं को विशेष तरजीह दी गई है। वित मंत्री ने युवाओं के लिए पांच नई योजनाओं की घोषणा की है।
अनुमानों के मुताबिक केन्द्रीय बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष तरजीह दी गई है। आंध्र प्रदेश के लिए बजट में 15 हजार करोड़ तो वहीं बिहार के लिए 26 हजार करोड़ की योजनाओं का प्रावधान किया गया है।
आदर्श कौशल ऋण योजना के तहत 7.5 लाख कर्ज मिल सकेगा। जिससे स्किल्ड युवाओं को स्वरोजगार करना आसान होगा।
एमएसएमई के लिए सरकार ने क्रेडिट गारंटी दी है जिसके तहत उपकरणों ख़रीद के लिए 100 करोड़ रुपए तक की गारंटी मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहरी आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। जिसके चलते अब होम लोन सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बजट 2024-25 के बाद सोना, चांदी, इलेक्ट्रिक वाहन, मोबाइल और एक्सेसरीज के साथ इस्पात, तांबा और चमड़े की वस्तुएं सस्ती होंगी। वहीं प्लास्टिक, पेट्रोकेमिकल, पीवीसी और टेलिकॉम के महंगे होने की संभावना है।
बजट 2024-25 में महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। जिसके लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
सरकार ने बजट में शिक्षा, रोजगार, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
बजट में निर्मला सीतारमण एससी, एसटी और ओबीसी के लिए नई योजनाएं लागू करने की बात की है। इसके साथ ही बायो फ्यूल प्लांट, पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता और उच्च शिक्षा के लिए लोन देने का ऐलान किया है।
बजट 2024-25 में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल के साथ महिला संबंधी तमाम योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।