रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ वापस आ गए हैं, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं। इस फिल्म से फिल्म मेकर बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए अपने इंटेंस स्टंट, हाई स्पीड चेस और यादगार डायलॉग्स के साथ एक नया स्टैंडर्ड सेट करने की उम्मीद है। अजय देवगन द्वारा निभाया गया पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम का किरदार फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। इस फ़िल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
साल 2021 की अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल, पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाने वाली है और लाल चंदन की तस्करी की दुनिया में उसकी उड़ान को और गहराई से दिखाने वाली है। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड इस सीक्वल में बहुत सारा एक्शन, ड्रामा और अल्लू अर्जुन की शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। ऐसे में 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली इस फिल्म का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
1 नवंबर को रिलीज हो रही ‘भूल भुलैया 3’ पिछली फिल्मों की सफलता को जारी रखते हुए पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ को वापस ला रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। अनीस बज़्मी द्वारा डायरेक्टेड यह फ़िल्म और भी ज़्यादा हंसी, डर और चौंकाने वाले ट्विस्ट का वादा करती है। कॉमेडी और हॉरर का यह मेल बहुत सारे दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाला है।
'देवरा पार्ट 1' 27 सितंबर, 2024 को रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फ़िल्म का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है और इसका निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स ने किया है, जिसे नंदमुरी कल्याण राम ने प्रस्तुत किया है। एनटीआर जूनियर के साथ इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और जान्हवी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
सूर्या की आने वाली फिल्म 'कंगुवा' ने बहुत सारी अच्छी वजहों से काफी चर्चा पैदा की है। ये फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया है, जो एक ग्रैंड हिस्ट्रोइकल बैकग्राउंड पर सेट है और इसमें जबरदस्त विजुअल्स और कमाल की कहानी है। सूर्या का अपने रोल के लिए ट्रांसफॉर्मेशन और फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स सबसे बड़े हाइलाइट्स हैं, जो 'कंगुवा' को मस्ट वॉच बनाते हैं। बता दें कि ये फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
इस हिस्टोरिकल एपिक फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं। दोनों मिलकर मराठा योद्धा की बहादुरी और विरासत को बड़े पर्दे पर पेश कर रहे हैं। लक्ष्मण उटेकर द्वारा डायरेक्टेड ‘छावा’ में युद्ध के जबरदस्त सीन्स और इमोशन से भरे पलों से भरी एक रोमांचक कहानी का वादा किया गया है। यह फिल्म हिस्ट्रोइक ड्रामा जॉनर में एक खास कड़ी होने की उम्मीद है और यह 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।