Hug Day 2025: वैलेंटाइन वीक का दौर चल रहा है इस सप्ताह में छठवां दिन हग डे यानि गले लगाने से जुड़ा वाला दिन होता है। यहां पर हग डे से मतलब अपने लव पार्टनर और दिल के करीब लोगों को प्यार से गले लगाने से होता है। वैसे तो गले किसी भी तरह से इमोशनली लगाते है लेकिन इनमें भी कई प्रकार के हग होते है जिनके अलग-अलग मतलब होते है। यहां पर चलिए जानते हैं गले लगाने का अर्थ...
साइड हग - यहां पर इस तरह की हग की बात करें तो, यह उन लोगों को करते है जिनसे हम बहुत ज्यादा क्लोज नहीं होते है फ्रेंडली तौर पर भी इस हग को कर सकते है। यहां पर किसी परेशानी में अगर हम अपने करीबी से गले लगाते हैं तो अच्छा महसूस होता है।
वेस्ट हग - यह हग आमतौर पर कपल्स के बीच में होता है इसे रोमांटिक हग की श्रेणी में रखा जाता है। इस हग का मतलब होता है कि, हग करने वाले व्यक्ति को आपके साथ बेहतर लगता है और करीबी रिश्ता रखते हैं।
बैक हग - इस हग की पॉजिशन वास्तव में आपके साथ जिंदगी भर साथ देने वाली होती है। इसका अर्थ है कि, मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं. इसे विश्वास भरा गले लगना भी कहा जा सकता है. पार्टनर इस तरह से एक दूसरे को गले लगाते हैं और कहने की कोशिश करते हैं कि मैं तुम्हें संभाल लूंगा।
टाइट हग - इस तरह के हग कपल्स अपने पार्टनर या माता-पिता को करते है। जिनसे दूर जाने से डरते हैं उन्हें करीब तौर पर हग करते है। इस हग में ऐसा लगता है जैसे आप दोनों एकदूसरे की धड़कनें पढ़ सकते हैं। इस हग से दर्द, दु:ख एकदम से दूर हो जाता है।
बडी हग -यह खासकर दोस्तों के लिए हग होता है इसे पैटिंग हग का भी नाम दिया जाता है।दो लोग एकदूसरे के गले लगकर कंधे पर हाथ से थपकी देते हैं यह हग हिम्मत देने का एक जरिया होता है।