[caption id="attachment_213038" align="aligncenter" width="580"]18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना मंगलवार को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।[/caption]
[caption id="attachment_213036" align="aligncenter" width="580"]अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए विश्व प्रसिद्ध सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश में हुआ था।[/caption]
सुरेश रैना 2003 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में शामिल हुए, उस समय वे केवल 16 वर्ष के थे। उन्होंने अपना पहला डेब्यू असम के खिलाफ खेला था।
[caption id="attachment_213037" align="aligncenter" width="580"]वह उस सीजन में अपना दूसरा मैच तो नहीं खेल पाए थे, लेकिन वे इसी साल अंडर-19 एशियन वन-डे के लिए पाकिस्तानी दौरे पर भी गए थे।[/caption]
[caption id="attachment_213031" align="aligncenter" width="580"]2004 में अंडर-19 विश्व कप में सुरेश रैना का प्रदर्शन इतना खास तो नहीं रहा लेकिन उनकी बल्लेबाजी को देख कर बड़े - बड़े दिग्गजों ने यह अनुमान जरूर लगा लिया था कि वे आगे चल कर तीनों प्लेटफॉर्म मे खेलने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर बनेंगे।[/caption]
[caption id="attachment_213029" align="aligncenter" width="580"]2010 में सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने शतकीय 120 रन की पारी खेली थी।[/caption]
[caption id="attachment_213032" align="aligncenter" width="580"]बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 9 चौकों और 5 छक्के भी लगाए थे।[/caption]
[caption id="attachment_213030" align="aligncenter" width="580"]टी 20 अंतरराष्ट्रीय मे शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज तथा विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (117), और न्यूजलैंड के के ब्रैंडन मैकुलम (116*) रनों की नाबाद पारी खेल कर पहले और दूसरे स्थान पर है।[/caption]
[caption id="attachment_213039" align="aligncenter" width="580"]इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी20) में शतक जमाने वाले सुरेश रैना टीम इंडिया कि ओर से पहले बल्लेबाज हैं।[/caption]
[caption id="attachment_213028" align="aligncenter" width="580"]आईपीएल में खेलने वाले सबसे भरोेमंद खिलाड़ी में सुरेश रैना का नाम सबसे ऊपर रहता है।[/caption]
[caption id="attachment_213027" align="aligncenter" width="580"]सुरेश रैना ने 176 मैचों की 172 पारियों में कुल 4985 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली 4948 रनों के साथ दूसरे नंबर पर तथा 4493 रनों के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है।[/caption]
Indian cricket team all rounder suresh raina has made many records is considered a reliable player