Bengali Look Tips in hindi: नवरात्रि का दौर चल रहा है वहीं पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में दुर्गा पूजा का खास महत्व होता है। बंगाल की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा यह उत्सव अद्भुत खास झलक दिखलाता है। दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली लुक में रहना हर किसी को भाता है। अगर आप दुर्गा पूजा के आयोजन में तैयार होने के लिए जा रही है तो बंगाल स्टाइल का लुक अपना सकते है। इसके लिए कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे है जो आपके मदद आएंगे।
सही साड़ी - बंगाली स्टाइल का लुक पाने के लिए सबसे पहले साड़ी कौन सी पहनना चाहिए इसे चुनें।दुर्गा पूजा पर सफेद या ऑफ-व्हाइट बेस वाली लाल बॉर्डर की साड़ी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। कॉटन, सिल्क या तांत की साड़ियां बंगाली लुक को परफेक्ट बनाती है।
बंगाली ड्रेपिंग स्टाइल -बंगाली साड़ी चुनने के बाद उसे पहनने के तरीके पर ध्यान देना चाहिए।इसमें साड़ी का पल्ला चौड़ा रखा जाता है और कंधे पर खूबसूरती से फैलाया जाता है। कुछ महिलाएं पल्ले को चोटी के ऊपर से घुमाकर आगे ले आती हैं, जिससे उनका लुक और भी पारंपरिक लगता है। साड़ी का पल्ला हैवी ना रखें।
गोल लाल बिंदी और सिंदूर- बंगाली लुक, बिना बड़ी गोल लाल बिंदी के पूरा नहीं होता है। शादी-शुदा लोगों के लिए सिंदूर की महत्ता होता है। आप सिंदूर की डॉट्स भी माथे और पार्टिंग में लगाने से लुक निखरकर आएगा। लाल या गहरे गुलाबी रंग की बिंदी इस लुक के साथ काफी अच्छी लगती है।
ज्वैलरी- बंगाली लुक पाने के लिए आप गोल्डन ज्वैलरी सेट पहन सकते है। इस स्टाइल में बड़े झुमके, चूड़ियां, और नेकलेस आपकी साड़ी को रॉयल टच देने का काम करते है। हैवी लुक नहीं चाहते है तो झुमका और चूड़ियां ही पहनें।
हेयरस्टाइल और मेकअप - दुर्गा पूजा में बंगाली लुक पाने के लिए आप हेयरस्टाइल और मेकअप को बेहतर रख सकती है। इसके लिए आप गजरे या लाल-सफेद फूलों से सजा सकती हैं। आप चाहें तो हेयर बन में जूड़ा पिन लगाकर भी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। मेकअप में लाल लिपस्टिक और हल्का आई-मेकअप ही काफी है।