Kanya Pujan gift ideas: शारदीय नवरात्रि का उत्साह से भरा माहौल चल रहा है। इस नौ दिनों के पर्व में सुबह के समय पूजा तो शाम में गरबा का माहौल बना हुआ है। माता के नौ रूपों की आराधना की जाती है तो वहीं पर नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को कन्याओं को भोजन भी कराया जाता है। कहते है कन्याओं को भोजन खिलाने से माता प्रसन्न होती है और घर मां के आशीर्वाद से भरा होता है। कन्या पूजन में कन्याओं को क्या गिफ्ट दें इसे लेकर कन्फ्यूज हो जाते है। हम आपको कुछ आइडियाज के बारे में बता रहे है जो कन्फ्यूजन को दूर करती है।
आप कन्याओं को गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट और टॉफियों का कॉम्बो पैक भी दे सकते है। मार्केट में 50 से 100 रुपये के बीच के बजट में यह गिफ्ट आसानी से मिल जाता है। कन्याओं को पसंद भी आ सकता है।
नवरात्रि के मौके पर आप कन्याओं को गिफ्ट के रूप में छोटे पर्स या हैंडबैग गिफ्ट कर सकते है। यह गिफ्ट उनके साथ रहेगा। मार्केट में आवश्यकता के अनुसार यह गिफ्ट आसानी से मिल सकता है। इसके लिए ज्यादा 100-200 रूपए बस खर्च करने होंगे।
कन्याओं के गिफ्ट के लिए रंग-बिरंगे हेयर क्लिप्स, रबर बैंड्स या फिर हेयरबैंड उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आपको 50 से 100 रुपये का सेट मिल जाएगा. आजकल बच्चों के लिए बहुत ही यूनिक और सुंदर हेयर एक्सेसरीज उपलब्ध हैं.
कन्या पूजन के दौरान गिफ्ट के तौर पर ड्राइंग बुक और रंग भी दे सकते है। कई बच्चों को यह गिफ्ट भाते है। ऐसे में आप उन्हें ड्राइंग बुक या क्रेयॉन गिफ्ट दे सकते हैं,यह उन्हें पसंद भी आएगा और उनके काम भी आ सकता है। यहां पर कलर आप किसी भी कीमत में खरीद सकते है।
बच्चों को गिफ्ट देने के लिए पेंसिल,रबर,शार्पनर,स्केच पेन और छोटी नोटबुक का सेट एक अच्छा ऑप्शन रहता है। इसके अलावा आप पेसिंल पाउच गिफ्ट कर सकते है।